Facebook, WhatsApp, YouTube और Instagram पर लगा बैन – जानिए क्यों

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

जब दुनिया भर में लोग सोशल मीडिया के जरिए Good Morning GIF भेजने में व्यस्त थे, नेपाल सरकार ने एक ऐसा कदम उठा लिया जिसने Mark Zuckerberg से लेकर YouTube Shorts तक सबको Offline कर दिया।

नेपाल सरकार ने Facebook, WhatsApp, Instagram और YouTube जैसे दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सीधे बंद कर दिया है। कारण? इन सभी ने सरकार द्वारा निर्धारित पंजीकरण समय सीमा (registration deadline) तक खुद को रजिस्टर नहीं किया।

बैठक में बैठा इंटरनेट – और फिर उठ गया!

यह ऐतिहासिक फैसला संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
सरकार ने साफ शब्दों में कहा – “जो हमारे नियम नहीं मानेगा, वो हमारे देश में नहीं चलेगा।”

क्लिक करने गए, Error आया – Users हुए निराश

नेपाल के नेटिज़न्स जब सुबह-सुबह Facebook खोलने गए तो मिला सिर्फ एक संदेश – “This site can’t be reached.”

अब इंस्टा स्टोरी पोस्ट करने की बजाय लोग लोकल टी स्टॉल पर जाकर स्टोरी सुनाने लगे हैं।

अब TikTok ही बचेगा राजा?

अब सवाल उठता है – क्या TikTok भी इसी कतार में है?
सरकार ने साफ कर दिया है कि जो रजिस्ट्रेशन नहीं करेगा, वो आउट ऑफ सर्विस रहेगा।
Nepal का इंटरनेट अब सिर्फ VPN वालों का है। बाकी लोग अब फिर से SMS और Bluetooth गेम्स की दुनिया में लौटते दिख रहे हैं।

सरकार का तर्क – “डिजिटल जिम्मेदारी जरूरी है”

नेपाल सरकार का कहना है कि ये कदम किसी तरह की सेंसरशिप नहीं, बल्कि डिजिटल गवर्नेंस का हिस्सा है। सोशल मीडिया कंपनियों को पंजीकरण, लोकल प्रतिनिधित्व और कंटेंट जवाबदेही की शर्तों को मानना था – जो नहीं माना, वो गया।

जनता का रिएक्शन – “अब कौन भेजेगा Reel पर हार्ट?”

लोगों का कहना है कि सरकार का ये कदम शायद ठीक हो, लेकिन अचानक इतना बड़ा डिजिटल शटडाउन आम यूज़र्स के लिए एक emotional break-up जैसा है।
“अब Insta पर crush की DP भी नहीं देख सकते,” – एक यूज़र की शिकायत।

बाढ़ में बनी जब ट्रैक्टर बना एंबुलेंस और खेत बना डिलीवरी रूम

Related posts

Leave a Comment