महाभियोग! ऑपरेशन! और बवाल! संसद में मानसून वाला सियासी तूफान

अजमल शाह
अजमल शाह

संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन एक संवैधानिक हलचल ने सबका ध्यान खींचा — जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव सौंपा गया।
145 सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को ज्ञापन सौंपा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रस्ताव पर 150 से अधिक हस्ताक्षर हैं, जिनमें सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्षी सांसदों का समर्थन शामिल है।

हंगामे से भरा सत्र: लोकसभा तीन बार स्थगित

सत्र की शुरुआत के साथ ही विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले को लेकर जोरदार नारेबाज़ी की।
जिसके कारण लोकसभा की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी — पहले 12 बजे तक, फिर 2 बजे तक और फिर 4 बजे तक।

राहुल गांधी बोले – ‘मैं विपक्ष का नेता हूं, बोलने नहीं देते!’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सदन में कहा कि उन्हें, बतौर विपक्ष के नेता, अपनी बात रखने का अधिकार नहीं दिया जा रहा। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर सरकार के मंत्री बोल सकते हैं तो विपक्ष क्यों नहीं?

ऑपरेशन सिंदूर पर गरमाया संसद

शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान को करारा जवाब था, लेकिन आतंकवादियों को सज़ा और पकड़ने तक असली जीत नहीं होगी
PM मोदी ने ऑपरेशन की तारीफ करते हुए कहा कि “22 मिनट में आतंकियों को जमींदोज किया गया” और यह “100% सफलता” वाला मिशन था।

पहलगाम आतंकी हमले पर विपक्ष हमलावर

राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि “पहलगाम के हमलावर न मारे गए हैं और न ही पकड़े गए।”
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार करते हुए कहा, “इतना बड़ा ऑपरेशन पहले कभी नहीं हुआ, सरकार हर सवाल का जवाब देगी।”

कई कार्य स्थगन प्रस्ताव: सुरक्षा चूक, विदेश नीति और इलेक्शन लिस्ट पर फोकस

कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, रेणुका चौधरी, केसी वेणुगोपाल, और बी. मणिकम टैगोर समेत कई नेताओं ने नियम 267 के तहत कार्य स्थगन प्रस्ताव दायर किए।
इनमें सुरक्षा चूक, विदेश नीति, और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा की मांग की गई।

8 नए बिल, नए आयकर कानून की रिपोर्ट भी पेश

इस सत्र में 8 नए विधेयक पेश किए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं — मणिपुर GST संशोधन बिल, पब्लिक ट्रस्ट बिल, नेशनल स्पोर्ट्स बिल और नया इनकम टैक्स बिल
इनकम टैक्स बिल 2025 में 285 सुझावों को शामिल किया गया है और यह 1961 के कानून को रिप्लेस करेगा।

प्रधानमंत्री का संदेश: मानसून सत्र है विजयोत्सव का प्रतीक

पीएम मोदी ने कहा कि यह सत्र “विजयोत्सव सत्र” है — जिसमें न सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न होगा बल्कि भारतीय लोकतंत्र की ताकत भी दिखेगी।
उन्होंने कहा कि स्पेस स्टेशन पर तिरंगा लहराना भारत की नई ऊंचाई को दर्शाता है।

संसद का सत्र गरम है, बहस और फैसलों से भरपूर रहेगा

महाभियोग से लेकर आतंकवाद और आर्थिक सुधार तक — संसद का मानसून सत्र 2025 कई बड़े फैसलों का गवाह बनेगा।
लोकतंत्र की ताकत और पारदर्शिता इसी बहस में झलकती है।

हर दिन नया नाम, चुनाव का काम — बीजेपी अध्यक्ष पद बना सस्पेंस ड्रामा

Related posts

Leave a Comment