जब Modi मिले Xi से और अमेरिका की चाय में नींबू पड़ गया…और पाकिस्तान!

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

तियानजिन में हुए SCO Summit 2025 में पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात ने वाशिंगटन में एक अलग ही गूगल अलर्ट बजा दिया। करीब 40 मिनट की मीटिंग में दोनों नेताओं ने अमेरिका को साफ-साफ बता दिया – “हमारे रिश्ते में तीसरे का दखल मंज़ूर नहीं!” यानी अमेरिका, ज़रा दूर रहो!

अब जब दो सबसे बड़ी आबादी और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाएं “No Entry for Third Party” बोर्ड लटका दें, तो किसी का पेट तो दुखेगा ही ना?

Terrorism के मुद्दे पर बना नया Indo-China Bhai-Bhai Moment

एक ज़माना था जब चीन आतंकवाद पर पाकिस्तान को “चुपचाप” सपोर्ट करता था, अब वही चीन PM Modi के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कह रहा है – “आतंकवाद unacceptable है!”
Modi जी की डिप्लोमेसी ने वो कर दिखाया जो कई NSA मीटिंग्स नहीं कर सकीं – चीन अब टेरर के खिलाफ खड़ा दिख रहा है
अब पाकिस्तान सोच रहा होगा – “भाई ये तो धोखा हो गया!”

Global Trade में भारत-चीन की Bromance

दुनिया की इकोनॉमी जब जुकाम में है, तब भारत और चीन खुद को डॉक्टर समझकर इलाज की बात कर रहे हैं। Foreign Ministry ने बताया कि दोनों देशों ने माना कि विश्व व्यापार में स्थिरता लाने की जिम्मेदारी उनकी है। America जो पहले ही टैरिफ वॉर से परेशान है, अब सोच रहा होगा – “ये Bromance हमारे ट्रेड डील का Band बजा देगा!”

Flight Mode On! कब होगी India-China डायरेक्ट फ्लाइट?

दोनों नेताओं ने ट्रांजिट झंझट खत्म करने पर भी सहमति जताई है। यानी अब वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली से सीधे बीजिंग की फ्लाइट पकड़ी जा सकेगी – बिना किसी ट्रांजिट ठहराव के। Time और पैसा दोनों बचेगा… और हां, थोड़ी Political गर्मी भी।

BRICS 2026 में होंगे ‘शी साहब’ भारत दर्शन पर!

PM Modi ने शी जिनपिंग को BRICS Summit 2026 के लिए भारत आने का न्योता दिया है – और जवाब आया, “Yes, I’ll come!”
तो अगला साल डिप्लोमेसी का धमाका होगा, और एक और मौका – अमेरिका के मुंह से “Oops!” निकलने का।

Modi और Xi की ये मीटिंग सिर्फ एक डिप्लोमैटिक फोटो नहीं थी, ये उस नई दुनिया की शुरुआत है जहां अमेरिका की ‘Default Settings’ अब Reset हो रही हैं।

गुस्से में आग उगलते ये 5 कंटेस्टेंट्स! बिग बॉस 19 में तांडव जारी

Related posts

Leave a Comment