Snowfall का मज़ा लेने आए, Traffic में फंस गए: मनाली बना ट्रैवल टेस्ट

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

हिमाचल प्रदेश का मशहूर पर्यटन स्थल मनाली इस वक्त postcard से ज़्यादा pressure cooker जैसा महसूस हो रहा है। वीकेंड और ताज़ा बर्फबारी के बाद हजारों सैलानी मनाली पहुंच गए, लेकिन नज़ारा वो नहीं मिला जिसकी Instagram पर उम्मीद थी—बल्कि मिला 8 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम

कोठी से मनाली तक ठहरी ज़िंदगी

कोठी से मनाली के बीच करीब 8 किमी तक वाहन रेंगते नहीं, खड़े रहे। कई पर्यटकों को 6 से 8 घंटे तक अपनी गाड़ियों में ही इंतज़ार करना पड़ा। ठंड के बीच सबसे ज़्यादा परेशानी बच्चों, बुज़ुर्गों और महिलाओं को झेलनी पड़ी।
कई लोग तो रात होने के बाद भी सड़क पर ही फंसे रहे—हीटर चला, उम्मीद बंद।

Hotel Full, Car ही बना कमरा

स्थिति इसलिए और बिगड़ गई क्योंकि मनाली के लगभग सभी होटल 100% फुल हो चुके हैं। जो पर्यटक देर रात पहुंचे, उन्हें कमरा नहीं, सिर्फ़ मजबूरी मिली।
नतीजा—कई लोगों ने अपनी कार को ही होटल मान लिया और वहीं रात गुज़ारी।

मनाली में इस वक़्त सबसे कीमती चीज़ बर्फ नहीं, खाली होटल रूम है।

प्रशासन अलर्ट, लेकिन भीड़ भारी

प्रशासन के मुताबिक, भारी भीड़ और बर्फ से ढकी सड़कों के कारण वाहनों की गति बेहद धीमी हो गई है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात हैं और ट्रैफिक को धीरे-धीरे सामान्य करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन लगातार बढ़ती भीड़ राहत कार्यों को ब्रेक लगा रही है

सिर्फ मनाली नहीं, पूरा हिमाचल जाम में

बर्फबारी का असर पूरे हिमाचल प्रदेश में दिख रहा है। राज्य में कुल 685 सड़कें बंद हैं।

  • लाहौल-स्पीति: 292 सड़कें
  • चंबा: 132 सड़कें
  • मंडी: 126 सड़कें
  • कुल्लू: 79 सड़कें

कई इलाकों में ब्लैक आइस जमने से वाहनों की आवाजाही बेहद जोखिम भरी हो गई है।

Weather Alert: अभी और बर्फ गिरेगी

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बर्फबारी की संभावना जताई है। प्रशासन ने साफ़ अपील की है कि बिना ज़रूरी काम के मनाली न आएं। मौसम अपडेट देखकर ही ट्रैवल प्लान करें।

मतलब साफ़ है—अगर Adventure चाहिए, तो ठीक है। लेकिन अगर आराम चाहिए, तो फिलहाल मनाली से दूरी बेहतर।

म्यांमार की गुलामी! 16 भारतीय फंसे, ओवैसी की विदेश मंत्री से गुहार

Related posts

Leave a Comment