
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह 2025 ने गुरुवार को गोरक्षनगरी को सचमुच “मिनी इंडिया” में बदल दिया। जहाँ देखो, वहां युवा ही युवा—किसी के हाथ में तिरंगा, किसी के कदम मार्चिंग में और किसी की आवाज़ में भारतीय संस्कृति की गर्वीली गूँज।
युवाओं ने ऐसा अनुशासन दिखाया कि सड़कें भी कह रही थीं— अगर आज किसी ने सबसे अच्छा ट्रैफिक कंट्रोल किया है, तो वो हैं NCC वाले बच्चे!
CM योगी और मुख्य अतिथि द्वारा पुस्तकों का विमोचन
समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट योगेंद्र डिमरी (से.नि.) ने कई महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन किया, जिनमें शामिल थीं:
- दिग्विजयनाथ PG कॉलेज की रिसर्च जर्नल “दिग्विजयम्”
- महाराणा प्रताप PG कॉलेज की रिपोर्ट “मिशन मंझरिया”
गार्ड ऑफ ऑनर, ऑटोग्राफ-स्टाइल कमेंट और 9000 छात्रों की उपस्थिति—सबकुछ वाकई “मेगा शो” जैसा था।
NCC Cadets और शोभायात्रा—अनुशासन का मास्टरक्लास
मुख्य अतिथि ने शोभायात्रा को हरी झंडी दी, और फिर शुरू हुआ शौर्य और संस्कृति का हाई-वोल्टेज शो।
सबसे आगे दिखाई दीं— महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की NCC कैडेट्स फिर एक के बाद एक संस्थान—सीनियर डिवीजन, जूनियर डिवीजन, ताइक्वांडो टीम और आकर्षक बैंड—सबने माहौल बना दिया।
लोगों को साफ लग रहा था कि “अगर युवाओं का ऐसा अनुशासन रोज़ दिखे, तो देश 2047 से पहले ही विकसित हो जाएगा!”
महापुरुषों के प्रतीक—संस्कृति, विरासत और शौर्य का संगम
शोभायात्रा का सबसे भावुक हिस्सा था—

- माँ सरस्वती
- भारत माता
- महायोगी गुरु गोरखनाथ
- महाराणा प्रताप
- महंत दिग्विजयनाथ और अवेद्यनाथ
युवाओं ने “ऑपरेशन सिंदूर” से शौर्य दिखाया और राम मंदिर की झांकी से संस्कृति का सम्मान।
गोरखपुर की सड़कों पर ऐसा माहौल था कि लगा— “ये सिर्फ शोभायात्रा नहीं, Young India का Cultural Manifesto है।”
शोभायात्रा का Route Map—City Turned Into Festival Ground
कॉलेज परिसर → इंदिरा बाल बिहार → पोस्ट ऑफिस तिराहा → गणेश चौराहा → गोलघर → कचहरी → स्वर्ण जयंती द्वार
हर जगह—तालियां, उत्साह और ‘वाह! क्या शान है!’ जैसी आवाजें।
शुक्रवार की Competitions—युवा तैयार!
अगले दिन होने वाली प्रतियोगिताएं:
- गोरखवाणी (जूनियर-सीनियर)
- योगासन
- चित्रकला
- कबड्डी (बालक-बालिका, जूनियर-सीनियर)
जगहें तय, बच्चे तैयार, और जोश अपने चरम पर।
हिमालय की घाटी में गूंजा ‘जय हिंद’, बच्चों की सलामी से पिघला भारत
