“PM ने छोड़ा पद… फिर देश! जनता बोली: ओली जी, कहां उड़ लिए?”

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

नेपाल में चल रहे जन आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सिर्फ पद ही नहीं छोड़ा — बल्कि पूरा देश ही छोड़ दिया।
सूत्रों के मुताबिक, ओली जी ने इस्तीफ़ा देने के कुछ ही मिनटों बाद हेलिकॉप्टर पकड़ा और निकल लिए।

अब सवाल यह है — “गए तो गए कहां?”
Flight radar भी मौन है, सेना भी, और Cabinet तो resign कर चुकी है।

बालुवाटार पर कब्ज़ा: जनता बोली, “अब ये घर हमारा है!”

इधर जनता खाली नहीं बैठी। Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने बालुवाटार (PM हाउस) पर कब्जा कर लिया है।

हेलिकॉप्टर डिपार्चर के बाद ट्विटर पर भूचाल

ओली के देश छोड़ने की खबर के बाद ट्विटर पर तूफ़ान आ गया।
#WhereIsOli टॉप ट्रेंड में है।

क्या सेना जानती है कि ओली कहां हैं?

नेपाल आर्मी से जुड़े सूत्रों ने ऑफ द रिकॉर्ड कहा — “हमें भी नहीं पता कि वह पोखरा, चीन या दुबई गए हैं

Gen-Z की क्रांति बनी स्थायी निवास

Nepal की नई क्रांति अब सिर्फ आंदोलन नहीं, बल्कि स्थायी हाउसिंग स्कीम बन चुकी है।
PM आवास अब ट्रेंडी बना दिया गया है:

  • Drawing Room = Protest Planning Hub

  • Dining Table = Content Calendar Setup

  • Balcony = Freedom Speech Spot

जनता का जलवा, PM का फेयरवेल: केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफ़ा

Related posts

Leave a Comment