
भारत के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को लेकर हाल ही में एक बेहद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है।
इससे भी बड़ी बात ये कि कनाडा स्थित उनके कैप्स कैफे पर दो बार फायरिंग की जा चुकी है। अब मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा को Z+ लेवल तक अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दो बार हमला, अब गैंग्स के नाम खुलकर सामने
-
पहली फायरिंग: 10 जुलाई, जब हरजीत सिंह लड्डी (खालिस्तानी आतंकी) ने हमला किया।
-
दूसरी फायरिंग: हाल ही में, जिसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों ने ली।
गोल्डी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए धमकी को सोशल मीडिया पर खुलेआम पोस्ट किया।
इसमें कहा गया कि जो सलमान खान के साथ काम करेगा, वह टारगेट होगा।
सलमान खान कनेक्शन – खतरे की वजह?
कपिल शर्मा का नया शो “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहा है। पहले एपिसोड में बतौर गेस्ट नजर आए थे सलमान खान, जो खुद बिश्नोई गैंग की हिटलिस्ट में पहले से हैं।
गैंग की ऑडियो धमकियों में यह साफ कहा गया है कि “जो सलमान खान से जुड़ेगा, मारा जाएगा”।
पुलिस सतर्क, जांच में जुटी
मुंबई पुलिस ने:
-
कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ाई
-
उनके घर, शूटिंग लोकेशन्स और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर कड़ी निगरानी शुरू की
-
धमकी देने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स की साइबर सेल जांच शुरू की गई है
क्या गैंगस्टर अब बॉलीवुड की स्क्रीन से ज़्यादा असल ज़िंदगी में एक्टिव हैं?
फिल्मों से रियलिटी तक – गैंगवार की वापसी?
1990s में मुंबई फिल्म इंडस्ट्री पर अंडरवर्ल्ड का दबदबा रहा है – अब वही डिजिटल युग में सोशल मीडिया के जरिए धमकियां देने का नया ट्रेंड सामने आ रहा है।
सलमान से जुड़ाव बन रहा खतरा?
सलमान खान पर पहले भी बिश्नोई गैंग कई बार जानलेवा धमकियां दे चुका है। अब उनका नाम जिन-जिन से जुड़ता है, वो भी निशाने पर हैं – जैसे कपिल शर्मा।
कैफे पर हमला – सिर्फ धमकी या टेरर सिग्नल?
दो बार फायरिंग सिर्फ डराने के लिए नहीं की गई – यह गैंग की ओर से स्ट्रेट वॉर्निंग है कि वे सिर्फ बात नहीं करते, गोली भी चला सकते हैं।
सवाल जो उठ रहे हैं…
-
क्या कॉमेडियन होना अब खतरे का पेशा बन गया है?
-
क्या मुंबई पुलिस इन गैंग्स पर समय रहते लगाम लगा पाएगी?
-
क्या यह सब सलमान से जुड़ाव की वजह से है या कपिल के शो की इंटरनेशनल विजिबिलिटी भी वजह हो सकती है?
कपिल शर्मा, जिनका काम ही लोगों को हँसाना है, अब खुद धमकियों के साए में जी रहे हैं। ये सिर्फ एक स्टार को धमकी नहीं, बल्कि मनोरंजन जगत को खुली चेतावनी है कि “अब कैमरे के पीछे की दुनिया उतनी सुरक्षित नहीं रही।”
शिंदे जी हुए साइलेंट मोड में! कैबिनेट में ग़ायब, सियासत में गर्मी हाई