
उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कनियांन गांव में पहुंचे केंद्रीय मंत्री और RLD प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए एक ऐसा सियासी शॉट मारा कि विपक्ष को कैच भी करने का मौका नहीं मिला।
उन्होंने ज़ोरदार दावा करते हुए कहा कि “उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA की जीत पक्की है।” वजह? “विपक्ष के कई सांसद अब हमारे संपर्क में हैं… और शायद दिल भी!”
विपक्ष को घबराहट हो रही है, इसलिए फैला रहे हैं “डर का GST”
विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे “वोट चोरी” के आरोपों पर जयंत सिंह बोले – “गांव से शहर गए लोग प्रधानी से लेकर राष्ट्र तक वोट डाल रहे हैं। कोई नई बात नहीं है, चुनाव आयोग वही है, और तरीका भी वही।”
मतलब ये कि “चुनाव आयोग बदला नहीं, बस विपक्ष का मूड बदल गया है।”
किसानों को GST में रियायत – ‘सरकार खेती की EMIs कम कर रही है!’
जयंत सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों पर टैक्स घटेगा, जिससे खेती-किसानी में राहत मिलेगी। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा,
“अब किसान सिर्फ बैल नहीं, बेलगाम टैक्स से भी आज़ाद होंगे।”
मुज़फ्फरनगर वाला बयान Recharged, Farmers से No Hard Feelings
अपने पुराने बयान पर उन्होंने “सिग्नल क्लियर” करते हुए कहा कि – “बंदिशें किसानों के लिए नहीं थीं। गन्ना मूल्य राज्य सरकार का मुद्दा है। हम किसानों की आवाज़ बने रहेंगे।”
यानि नेताजी ने “data pack रिचार्ज” कर लिया है, और अब किसान कॉल drop नहीं होगी।
ग्रामीण खिलाड़ियों को बूस्ट – 25 लाख के स्पोर्ट्स सेट्स का उद्घाटन
जयंत सिंह ने राज्यसभा निधि से बने तीन खेल सेट्स का उद्घाटन किया और कहा कि “ग्रामीण युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं देना मेरी प्राथमिकता है।”
Translation: “Ground level से ही national level की तैयारी होनी चाहिए।”
“गोबर गणेश”: अपमान नहीं, भारतीय संस्कृति की मिट्टी से जुड़ी पहचान

