
मिडिल ईस्ट में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच ईरान ने गुरुवार को अचानक अपना एयरस्पेस बंद कर दिया, जिससे अंतरराष्ट्रीय एविएशन सेक्टर में हड़कंप मच गया।
इस ड्रामेटिक फैसले के ठीक पहले, जॉर्जिया के त्बिलिसी से दिल्ली आ रही IndiGo की फ्लाइट 6E1808 तेहरान के हवाई क्षेत्र से गुजरने वाला आखिरी गैर-ईरानी विमान बन गया।
Iran Issues NOTAM, Skies Go Silent
ईरानी अथॉरिटीज ने Notice to Airmen (NOTAM) जारी करते हुए कुछ चुनिंदा उड़ानों को छोड़कर लगभग सभी फ्लाइट ऑपरेशंस पर अस्थायी रोक लगा दी।
फ्लाइट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म Flightradar24 के मुताबिक, आदेश से पहले ही ईरान और इराक के ऊपर उड़ रहे विमान एक-एक कर रडार से गायब होने लगे — मानो आसमान को अचानक “No Entry Zone” घोषित कर दिया गया हो।
IndiGo की Flight बनी आखिरी गवाह
डेटा के अनुसार,
- Flight Number: 6E1808
- Route: Tbilisi → Delhi
- Departure: बुधवार, 11:29 AM
- Arrival: गुरुवार, 7:03 AM
- Iran Airspace Entry: लगभग 2:35 AM
यानी, जब दुनिया को पता भी नहीं था कि ईरान आसमान बंद करने वाला है, तब यह फ्लाइट तेहरान के ऊपर से निकलकर इतिहास का हिस्सा बन चुकी थी।

Indian Airlines Issue Travel Advisory
एयरस्पेस बंद होते ही IndiGo, Air India और SpiceJet ने यात्रियों के लिए Travel Advisory जारी कर दी। एयरलाइंस ने साफ कहा है कि यात्री एयरपोर्ट निकलने से पहले अपनी फ्लाइट टाइमिंग और रूट जरूर चेक करें, क्योंकि मिडिल ईस्ट रूट्स पर देरी और डायवर्जन संभव हैं।
Big Picture: Sky में सियासत, Ground पर यात्री
एक तरफ US-Iran tensions, दूसरी ओर एयरस्पेस क्लोजर — और बीच में फंसे आम यात्री। आज के दौर में युद्ध सिर्फ ज़मीन पर नहीं, रडार स्क्रीन और फ्लाइट रूट्स पर भी लड़ा जा रहा है।
IndiGo की यह फ्लाइट सिर्फ एक विमान नहीं थी, बल्कि वो आखिरी reminder थी कि हालात कब बिगड़ जाएँ, कोई नहीं जानता।
Greenland पर नज़र, Trump ने JSOC को सौंपा कब्जे का प्लान, NATO में खलबली
