तिल-गुड़ खाओ, पतंग उड़ाओ… Hello UP बोला Happy Sankranti!

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

मकर संक्रांति सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि Life Reset Button है। ठंडी हवाओं के बीच उड़ती पतंगें हमें याद दिलाती हैं कि ऊंचा उड़ने के लिए डोर का संतुलन ज़रूरी है।

Hello UP परिवार मानता है कि यह पर्व सिर्फ तिल-गुड़ और खिचड़ी तक सीमित नहीं, बल्कि रिश्तों में मिठास, सोच में पॉजिटिविटी और समाज में संतुलन लाने का मौका है।

यूपी में मकर संक्रांति मतलब – सुबह खिचड़ी, दोपहर पतंग और शाम को बहस कि “मेरी पतंग सबसे ऊपर थी!” आज के दौर में जब सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी ज्यादा उड़ती है, मकर संक्रांति हमें सिखाती है – कटे नहीं, कनेक्ट रहें।

Hello UP Parivar का संदेश

“सूरज की तरह तेज़ बनो, पतंग की तरह ऊँचे उड़ो, और तिल-गुड़ की तरह मीठे बने रहो।”

हेलो यूपी परिवार की ओर से सभी पाठकों, दर्शकों और प्रदेशवासियों को Happy Makar Sankranti 2026

JP Nadda Out, Nitin Nabin In: BJP का युवा दांव, 20 जनवरी से नई कमान

Related posts