रडार से बाहर, रिस्पॉन्स के अंदर – शाह का पाक को करारा तमाचा

सैफी हुसैन
सैफी हुसैन

गृह मंत्री अमित शाह जब पुंछ पहुँचे तो स्वागत कम, सुरक्षा ज़्यादा था – और भावनाएँ भरपूर। आतंकवादी हमलों के बाद जले घर, टूटी दुकानें और फिर भी अडिग जज़्बा, यही देखकर अमित शाह ने कहा,

“सरकारी नौकरी नहीं भरपाई कर सकती, लेकिन सरकार आपके साथ है – और पाकिस्तान को ये बात समझ लेनी चाहिए।”

सैकड़ों मरे, पाकिस्तान बोले- हम पर हमला क्यों हुआ?

गृह मंत्री ने साफ कहा कि भारत की नीति अब “हिट एंड क्लीन” है। आतंकवादी हमला करेंगे, और सेना सीमा पार सफाई अभियान चलाएगी। पाकिस्तान जब यह कहता है कि “हम पर हमला क्यों किया?”, भारत की ओर से व्यंग्य में जवाब मिलता है –

“साफ-सफाई घर के अंदर भी जरूरी होती है, पड़ोसी समझें तो बेहतर!”

अब नहीं चलेगा शिफ्ट वाला बहाना! NEET PG 2025 एक बार, फुल वार

‘अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोने से पहले, आतंकी पनाह देना बंद करो’

भारत ने दावा किया कि हमले में सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाया, आम पाकिस्तानी जनता को नहीं। लेकिन पाकिस्तान की आदत है – आतंकियों को दूध पिलाना और फिर खुद को पीड़ित बताना। इस पर अमित शाह का जवाब बिल्कुल बॉलीवुड स्क्रिप्ट जैसा था –

“दुनिया देख रही है – कौन सी सरकार आतंक के साथ खड़ी है, कौन आतंक के खिलाफ।”

नौ एयरबेस उड़ाए, समझौते पर आ गया पाकिस्तान?

गृह मंत्री ने दावा किया कि जवाबी हमले में पाकिस्तान के 9 एयरबेस पर बमबारी हुई। यानी एक और नारा अब वायरल हो सकता है –

“घर में घुसकर नहीं, एयरबेस में घुसकर मारा!”

यह वही पाकिस्तान है जो कभी UN में चिट्ठियाँ लेकर दौड़ता था, अब अपने एयरस्पेस में दरारें गिन रहा है।

घायलों को सहायता, व्यापारियों को पैकेज – और पाक को संदेश

शाह ने कहा कि पुंछ के नागरिकों को राहत दी जाएगी और व्यापारियों के लिए आर्थिक मदद लाई जा रही है।
लेकिन साथ ही ये संदेश भी साफ था –“सीमा पर घर जलें, ये अब नहीं चलेगा। अब जवाब भी आएगा – वो भी लाइन के उस पार से!”

सियासत का सच्चा मोर्चा – बयानवीर और बमवीर

जब एक तरफ बयानवीर (पड़ोसी देश) मीडिया के सामने रोते हैं, वहीं भारत के बमवीर सीमा पर कार्रवाई करते हैं।
शाह के शब्दों में –

“पहलगाम में निर्दोषों पर हमला हुआ था, लेकिन जवाब पूरी ताकत से मिला। अब हर वार का जवाब उसी रात दिया जाएगा।”

पाकिस्तान को दर्द है – और भारत को डेटा!

अब भारत सिर्फ रिपोर्ट नहीं भेजता, सीधे रिस्पॉन्स देता है
पाकिस्तान अगर पूछे, “हम पर क्यों हमला किया?”
तो जवाब एक लाइन में होगा –

“हम आतंकियों पर हमला करते हैं, तुम उन्हें पनाह क्यों देते हो?”

और जैसे अमित शाह ने कहा –

“पुंछ के लोगों का जज़्बा ही भारत की असली ताकत है। सरकार नहीं रुकेगी, विकास नहीं रुकेगा, और जवाब भी नहीं रुकेगा।”

‘जय हिंद’ से ‘जय पाक यात्रा’ तक – राहुल टीम पर संबित का मिसाइल अटैक

Related posts