वेस्ट इंडीज़ को दिखा सिराज-बुमराह का ‘Crash Course in Cricket’

Ajit Chandila
Ajit Chandila

“न ताश के पत्ते टिके, न बल्ले बोले – वेस्ट इंडीज़ की पूरी टीम 162 पर ऑलआउट, और वो भी सिर्फ 44 ओवर में!”
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने वेस्ट इंडीज़ के पहले टेस्ट का पहला दिन बना डाला ‘Cricket Carnival’ – कैरेबियाई टीम के लिए नहीं, बल्कि गेंदबाज़ों के लिए!

टॉस जीता, मैच नहीं!

वेस्ट इंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला तो कर लिया, लेकिन बल्लेबाज़ी करना भूल गए। टीम ने 44 ओवर में सिर्फ 162 रन बनाकर आत्मसमर्पण कर दिया। मतलब, जितनी गेंदों में विराट कोहली सेंचुरी मारते हैं, उतने में पूरी टीम पवेलियन लौट गई।

गेंदबाज़ों की ‘बाउंसर पार्टी’

मोहम्मद सिराज – 4 विकेट (गति + गुस्सा = घातक)

सिराज की गेंदें ऐसी लग रही थीं जैसे कोई Fast-Forward मोड में गेंदबाज़ी कर रहा हो। बाउंसर, स्विंग, स्लोअर – सब कुछ परोस दिया।

जसप्रीत बुमराह – 3 विकेट (साइलेंट किलर)

बुमराह ने पुराने स्टाइल में वापसी की। ना ज़्यादा अपील, ना ज़्यादा रिएक्शन – सिर्फ स्टंप की आवाज़ और बल्लेबाज़ की वापसी।

वेस्ट इंडीज़ की हालत – IPL के बाद की KKR जैसी!

एक समय था जब वेस्ट इंडीज़ की टीम तेज गेंदबाज़ों और हिटर्स से डर पैदा करती थी, अब हालत ये है कि Scorecard देखो तो Lagta hai, ये तो Practice Match भी नहीं था!

टॉप स्कोरर:

  • केसी कार्टी – 42 रन

  • बाकी बल्लेबाज़ों के स्कोर ऐसे थे जैसे Mobile OTP – 1, 2, 3, 4!

नरेंद्र मोदी स्टेडियम: फिर बना भारतीय गेंदबाज़ों का किला

अहमदाबाद की पिच पर एक बार फिर साबित हो गया कि यहां भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिकना आसान नहीं है। हर बॉल पर उछाल, मूवमेंट और सिराज का एक्सप्रेशन – “अब भागोगे कहां?”

क्या आगे कुछ बदल पाएगी वेस्ट इंडीज़?

अब सवाल ये है कि क्या वेस्ट इंडीज़ वापसी कर पाएगी? या फिर ये सिरीज़ “2-Test Washing Machine” बनने वाली है?

फिलहाल तो सिराज और बुमराह ने टीम इंडिया को बढ़िया बढ़त दिला दी है, और अगर बल्लेबाज़ी में फॉर्म बना रहा – तो समझिए गेम सेट एंड मैच!

“टॉस जीतो, टीम गंवाओ” – ये नई वेस्ट इंडीज़ स्ट्रैटेजी है क्या?
भारत ने पहले दिन ही अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है। अब देखना ये है कि अगले दिन क्या बल्लेबाज़ भारतीय पारी को भी तूफानी बनाएंगे?

Related posts

Leave a Comment