
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धो डाला और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ सुपर-4 में कर लिया अपना कब्जा पक्का। इस जीत के साथ “ऑपरेशन सिंदूर 1.0” का फाइनल चरण पूरे भौकाल से समाप्त हुआ।
पाकिस्तान की बैटिंग: बल्ला नहीं चला, सिर्फ अफरीदी चला
पाकिस्तान ने टॉस जीता और सोचा कि पहले बल्लेबाज़ी करेंगे और स्कोर खड़ा करेंगे। मगर असलियत में स्कोर नहीं, “Scoreboard पर Line of Failure” खड़ा हो गया।
-
साहिबजादा फरहान – 40 रन (बचाने की पूरी कोशिश की पर काम ना आया)
-
शाहीन अफरीदी – नंबर 9 पर आकर 33 रन (चार छक्के ठोंककर बाकी बैटरों को आईना दिखाया)
-
बाकी सब – “थोड़ा-थोड़ा करके सबने मिलके collapse कर दिया”
कुल स्कोर – 127/9 (20 ओवर में)
भारत की गेंदबाज़ी: कुलदीप की फिरकी में पाकिस्तान फंसा
-
कुलदीप यादव – 3 विकेट (क्या फिरकी डाली! पिच नहीं, पाकिस्तान घूम गया)
-
अक्षर पटेल – 2 विकेट (सलमान अली आगा को ऑफ स्टंप के बाहर घुमा दिया)
-
बुमराह और पंड्या – 1-1 विकेट लेकर बोले: “हम भी हैं लाइन में”
भारत की बैटिंग: सूर्या की फ्लडलाइट में जल गई पाकिस्तानी उम्मीदें
-
अभिषेक शर्मा – 13 गेंद में 31 रन (किसी ने इन्हें बताया नहीं कि ये डेब्यू है)

-
तिलक वर्मा – 31 गेंद में 31 रन (भरोसे का नाम तिलक)
-
सूर्यकुमार यादव – 47* (37 गेंद) (कप्तान भी, सुपरस्टार भी, शांत भी और शक्तिशाली भी)
भारत ने 128 का टारगेट 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। बच गए पाकिस्तान वाले, वर्ना मैच 10वें ओवर में ही खत्म हो जाता।
पुलवामा का जवाब
मैच के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। टॉस के बाद भी सूर्या ने आगा से हाथ मिलाना avoid किया। इसके बाद मैदान पर “करारा जवाब” दिया।
सुपर-4 में भारत की पकड़ मज़बूत
भारत की ये लगातार दूसरी जीत थी। सुपर-4 में अब इंडिया की मौजूदगी पक्की + पॉवरफुल। बाकी टीमें अब सिर्फ यही सोच रही होंगी – “सूर्या को कैसे रोकें?”
पाकिस्तान ने पहले बल्ला उठाया, फिर बल्ला गिराया, फिर हार उठाई। भारत ने पहले गेंद से मारा, फिर बल्ले से भुना डाला। Asia Cup 2025 में भारत का जलवा बरकरार है। सूर्या के पास है रोशनी, और पाकिस्तान के पास… सिर्फ अफरीदी।
Asia Cup: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में काली पट्टी और टीवी तुडवाने की जंग
