इमरान खान की मौत- सोशल मीडिया से निकली थी Breaking News!

अजमल शाह
अजमल शाह

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर ऐसा माहौल बना जैसे अदियाला जेल में कयामत आ गई हो— “इमरान खान नहीं रहे!”
“इमरान को ट्रांसफर कर दिया गया!”

लेकिन असलियत?
Sources से पहले Memes ने रिपोर्टिंग कर दी।

इमरान खान की बहनों को 23 दिनों से मुलाकात नहीं मिली, एक बहन की हिरासत की खबर भी आई—बस, फुल फायर मिल गया अफवाहों को।

जेल प्रशासन बोला—इमरान बिल्कुल फिट, अफवाहें अनफिट

अदियाला जेल प्रशासन ने आधिकारिक बयान देकर कहा— “Imran Khan is healthy, safe and inside the jail. Not outside, not underground, not transferred.”

साथ ही यह भी बताया कि उन्हें सभी जरूरी मेडिकल सुविधाएं मिल रही हैं। यानि जिस WhatsApp यूनिवर्स में वो ICU में पड़े थे… वास्तविकता में वो जेल के कमरे में बिलकुल ठीक-ठाक हैं।

Media मसाला: TV, Double Bed और ‘Velvet Mattress’

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान खान को जेल में मिली हैं ये 5-Star सुविधाएं—

  • TV
  • Exercise equipment
  • Double bed
  • Velvet mattress
  • “Special Menu” meals
    रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने तंज कसा— “ये तो जेल नहीं, mini 5-star resort है!”

उधर इमरान ने पहले कहा था—“हम तो ठंडे फर्श पर सोते थे, 2 ही blankets थे, गर्म पानी भी नहीं था!”
अर्थात—जेल भी राजनीति की तरह memory-flexible होती है।

अफवाहें कैसे फैलीं? 3 बड़ी वजहें

  1. बहनों को 23 दिनों से मुलाकात नहीं मिलना
  2. एक बहन की हिरासत की खबर
  3. खान को जेल से बाहर ट्रांसफर करने की fake रिपोर्ट

तीनों factors मिलकर Perfect Rumour Storm बन गए।

2023 से जेल में, कई केस, कई ड्रामे

इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। उन पर corruption + terror-related cases दर्ज हैं— और पाकिस्तान की राजनीति में तो हर केस की एक premium subscription चलती रहती है।

Bitcoin ने ट्रंप को दिया ‘बिग फैट शॉक’—1.1 Billion Dollar हवा!

Related posts

Leave a Comment