“कर्नाटक में कुर्सी का ‘कुंडली-दोष’! रोटेशनल CM फॉर्मूला फिर बना सिरदर्द”

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होते ही पुरानी फाइलें फिर खुलने लगी हैं—और इस बार मामला बजट, योजनाओं या वादों का नहीं, बल्कि कुर्सी के रोटेशन का है।
हां, वही ढाई-ढाई साल वाला “जेंटलमैन एग्रीमेंट”, जिसे पार्टी ने कभी सार्वजनिक नहीं माना… लेकिन जिसे DK शिवकुमार का खेमा अभी तक कलेजे से लगाए  घूम रहा है।

आखिर क्या था सीक्रेट समझौता?

सूत्रों के अनुसार 18 मई 2023 को दिल्ली की एयर-कंडीशंड मीटिंग रूम में सिद्धारमैया + DK शिवकुमार + खड़गे + वेणुगोपाल + सुरजेवाला + DK सुरेश ने पूरी गंभीरता से “कुर्सी आधी-आधी” का फार्मूला तय किया था।

सिद्धारमैया बोले—वरिष्ठता है। DK शिवकुमार बोले—मेहनत है। आलाकमान बोला—चलो, ढाई-ढाई कर लो। और सबने राहत की सांस ली… फिलहाल के लिए।

DK शिवकुमार का X पोस्ट—“बिना नाम लिए वार”

आज DK शिवकुमार ने X पर लिखा- “अपनी बात पर कायम रहना ही दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है।”
पूरे कर्नाटक ने पढ़ा—सिद्धारमैया के नाम के बिना लिखा गया पूरा मैसेज

दूसरी तरफ सिद्धारमैया के समर्थक लगातार कहते रहे कि “हम पूरा 5 साल चलेंगे, 2.5 साल का कोई एग्रीमेंट नहीं।”

सिद्धारमैया कैंप का पलटवार—‘कुर्सी छोड़ने का कोई मूड नहीं’

22 नवंबर की खड़गे-मीटिंग के बाद सिद्धारमैया ने टोन बदलकर कहा— “आलाकमान जो कहेगा… वही होगा।”
मतलब—नाराज नहीं हैं, पर छोड़ना भी नहीं चाहते।

उनके आर्थिक सलाहकार बसवराज रायरेड्डी ने सबसे साफ बात कही— “CM केवल solid reasons पर इस्तीफा देंगे।”
यानी बिना political logic के कुर्सी नहीं खाली।

DK शिवकुमार गुट ने दिल्ली में डेरे डाले

जैसे ही ढाई साल पूरे हुए, शिवकुमार गुट के विधायक और मंत्री दिल्ली पहुंच गए और बोले— “जो वादा किया है… पूरा करो!”
इससे मामला पूरी तरह पब्लिक हो गया और सियासत में हड़कंप।

सिद्धारमैया का ‘पैटर्न’ भी चर्चा में

उनके आलोचक कहते हैं कि CM का “यह मेरा आखिरी चुनाव है” वाला डायलॉग हर 5 साल दोहराया जाता है। और हर बार कहानी वही—चुनाव लड़ना, जीतना, कुर्सी पाना।

उधर DK शिवकुमार ने संयम रखा है और बिना एक शब्द कहे पूरा दबाव आलाकमान पर छोड़ दिया है।

अब आगे क्या?

कर्नाटक कांग्रेस का अगला CM कौन होगा, यह अभी भी suspense है। सिर्फ इतना तय है— कुर्सी का खेल अभी लंबा चलेगा। और जनता उतने ही टीवी डिबेट देखेगी।

नया आधार ऐप: अब स्पीड भी फास्ट, सिक्योरिटी भी स्मार्ट

Related posts

Leave a Comment