बादल फटा, दुकानें बहीं! कुल्लू में तबाही का तांडव

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की लग घाटी में बादल फटने की खबर से हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासी द्वारा बनाए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि कनौण गांव में बूबू नाले पर बना पुल बह गया और आसपास की 3 दुकानें पूरी तरह से तबाह हो गईं। खेतों, बाग-बगियों और सड़कों को भी भारी नुकसान हुआ है।

स्कूल-कॉलेज बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कुल्लू और बंजार उपमंडल में सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। लोग अपने घरों में कैद हैं और प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।

2 नेशनल हाईवे और 389 सड़कें बंद

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश के चलते 2 नेशनल हाईवे और कुल 389 सड़कें बंद हो चुकी हैं। कई इलाकों में भूस्खलन के कारण बिजली और पानी की सप्लाई भी ठप हो गई है।

किन्नौर में भी बादल फटने की घटना

इससे पहले हिमाचल के किन्नौर जिले में भी बादल फटने की घटना सामने आई थी। ITBP की 17वीं बटालियन ने 413 तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला था, जो कैलाश यात्रा पर निकले थे।

प्रशासन अलर्ट पर, यात्रियों को सलाह

प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे अगले कुछ दिनों तक पहाड़ी इलाकों की यात्रा से बचें। खासकर नदी-नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में न जाएं।

हर साल मानसून में हिमाचल जैसी पहाड़ी राज्यों को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है। ज़रूरत है समय रहते बचाव और राहत कार्यों को मजबूत करने की। इस बार फिर कुल्लू की लग घाटी की तबाही हमें याद दिलाती है कि प्रकृति से छेड़छाड़ का अंजाम कितना भयावह हो सकता है।

गडकरी पीएम, योगी होंगे गृह मंत्री! बस मोदी‑शाह का ‘रिटायर’ बटन दबाओ”

Related posts

Leave a Comment