बादल नहीं, मुसीबतें बरस रहीं! हिमाचल बना आफत का हॉटस्पॉट

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने एंट्री मारी नहीं कि तबाही के ट्रेलर सीधा ‘4DX’ में चलने लगे। यहां हर पहाड़ी रास्ता अब एडवेंचर नहीं, ‘आपदा यात्रा’ बन चुका है। लोग पहाड़ देखने निकले थे, अब पेड़ और पत्थर उनके सिर पर गिरने को तैयार बैठे हैं।

तेलंगाना BJP को मिला नया कप्तान! एन. रामचंद्र राव की एंट्री पक्की!

स्कूलों पर ब्रेक, लेकिन तबाही पर नहीं!

कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन – इन चार जिलों में IMD ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि सरकार ने तुरंत प्रभाव से स्कूल बंद कर दिए हैं। बच्चों को ‘पर्यावरण अध्ययन’ अब किताबों में नहीं, खिड़की से बाहर झांकते हुए लाइव मिल रहा है।

बादलों की बेरहमी: अब तक 39 जानें जा चुकीं

इस मानसून में बारिश ‘अमृत’ नहीं, ‘अंतिम संस्कार’ बन चुकी है। अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। ऊना और बिलासपुर में पानी में बहना अब सामान्य घटना बन गई है। शिमला में एक व्यक्ति की मौत ऊंचाई से गिरने से हुई – और नहीं, ये कोई ट्रेकिंग एडवेंचर नहीं था।

इमारतें गिर रही हैं, रेल लाइनें चुप हैं

शिमला-कालका रेललाइन पर इतना मलबा गिरा है कि ट्रेनें वहीं बैठ गईं। भट्टाकुफर में 5 मंजिला इमारत अचानक धरती में समा गई – जैसे जमीन ने खुद ही रियल एस्टेट से ऊबकर बिल्डिंग निगल ली हो। एनएच-5 हाईवे भी ‘नो एंट्री’ मोड में है, जहां लैंडस्लाइड ने ट्रैफिक को जाम और यात्रियों को जंजाल बना दिया है।

सरकार का अलर्ट: मनाली नहीं, Netflix देखो घर पर!

राज्य सरकार ने पर्यटकों से अपील की है – “मनाली जाना फिलहाल बंद करें, रोमांस के बजाय रेस्क्यू ऑपरेशन मिल सकता है।” पहाड़ी रास्ते अब खूबसूरती के लिए नहीं, डरावने YouTube शॉर्ट्स के लिए जाने जा रहे हैं।

प्रशासन की हालत: WhatsApp पर अलर्ट भेज रहे हैं, खुद फोन ‘नो सर्विस’ बता रहा है

प्रशासन अपनी पूरी कोशिश में जुटा है – WhatsApp ग्रुप्स, न्यूज चैनल्स और मीटिंग्स में सब कुछ बताया जा रहा है। लेकिन पहाड़ों में नेटवर्क और उम्मीद दोनों कमजोर हैं। राहत टीमें भी कभी रास्ता ढूंढ रही हैं, कभी खुद फंसी पाई जाती हैं।

हिमाचल अब सिर्फ टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं, नेशनल डिजास्टर ज़ोन भी बन चुका है

मानसून की यह मार हिमाचल के लिए किसी चेतावनी से कम नहीं। सवाल ये नहीं कि बारिश होगी या नहीं, सवाल ये है कि कब, कहां और कितनी बर्बादी साथ लाएगी

सिंदूर कप: सेना-11 ने मारी बाज़ी, मंच पर MLC-ADCP भिड़े

Related posts