
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इस पर उनकी बहन और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया के माध्यम से भावुक लेकिन तीखी प्रतिक्रिया दी है।
एक आशिक फिर बेघर हो गया: तेज प्रताप यादव को RJD से निकाला गया
रोहिणी आचार्य ने क्या कहा?
रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा:
“जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण और परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघते हैं, वे खुद ही आलोचना का पात्र बनते हैं।”
इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह अपने पिता लालू यादव के फैसले के साथ पूरी तरह खड़ी हैं।
उन्होंने आगे लिखा:
“हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं। परिवार हमारा मंदिर और गौरव। पापा के अथक प्रयासों और संघर्ष से बनी पार्टी और सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा है।”
तेज प्रताप ने क्या कहा?
शनिवार को तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक विवादित तस्वीर पोस्ट की गई थी, जिसे कुछ घंटे में ही हटा दिया गया। इसके बाद तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया है और उन्हें बदनाम करने की साजिश हो रही है।
लालू यादव का सख्त निर्णय
रविवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की:
“तेज प्रताप की गतिविधियां और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों के अनुकूल नहीं हैं। अब से पार्टी और परिवार में उनकी कोई भूमिका नहीं रहेगी।”
प्रशांत किशोर और विपक्ष की प्रतिक्रिया
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा:
“लालू यादव किसे परिवार से निकालते हैं, इससे बिहार को क्या लेना-देना है? अगर उन्हें यादवों की चिंता है, तो किसी यादव को सीएम चेहरा बनाएं, हम समर्थन देंगे।”
जेडीयू का बयान
जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने इस निष्कासन को “दिखावा” बताते हुए कहा:
“चुनाव तक के लिए यह सिर्फ पाखंड है। तेज प्रताप ने खुद माना है कि वो 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं।”
तेज प्रताप यादव के निष्कासन से एक बार फिर RJD में पारिवारिक और राजनीतिक खींचतान उजागर हुई है। जहां रोहिणी आचार्य ने साफ तौर पर अपने पिता का समर्थन किया, वहीं विपक्ष ने इसे राजनीतिक नौटंकी करार दिया है। आगामी बिहार चुनावों में यह मुद्दा किस तरह असर डालेगा, यह देखने लायक होगा।
मोहन भागवत का बड़ा बयान: “हिंदू सशक्त होगा तभी भारत गौरवशाली बनेगा”