
गोरखपुर पुलिस ने उस शख्स को पकड़ लिया, जिसे देखकर कई जिलों के असली अफसर भी चौंक जाते थे—नकली IAS गौरव कुमार उर्फ ललित किशोर। बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला यह युवक अपनी एक्टिंग और कॉन्फिडेंस से बड़े-बड़ों को चकमा देता रहा।
पुलिस के मुताबिक ललित का सोशल और पर्सनल लाइफ भी उतना ही हाई-ड्रामा था जितना उसका IAS ड्रामा।
चार गर्लफ्रेंड – तीन प्रेग्नेंट – सबको लगा कि लड़का सच में IAS है!
कह सकते हैं—नौकरी फर्जी, लेकिन पर्सनैलिटी पूरी वसूली।
“बैच बताओ!”—असली SDM से भिड़ा नकली IAS
भागलपुर में जब एक असली SDM ने उससे बैच और रैंक पूछ लिया, तो भई… ललित का ‘इगो लेवल’ एक्टिवेट हो गया। उसने सीनियर अफसर को दो जोरदार थप्पड़ मार दिए। SDM ने मामला वहीं दबाना बेहतर समझा—क्योंकि थप्पड़ रियल, IAS फर्जी… पर कॉन्फिडेंस 100% ओरिजिनल!
गनर + लाल बत्ती = भरोसे का फॉर्मूला
ललित हमेशा लाल गाड़ी में चलता था और उसके साथ कई गनर रहते थे। ये सब देखकर लोग उसे असली IAS ही मान लेते थे। उसका कॉन्फिडेंस इतना हाई था कि पूछने वाला भी सोचता— “कहीं ये सही में अधिकारी तो नहीं?”

गोरखपुर पुलिस की जांच में खुला पूरा खेल
जांच में पता चला कि— पूरी पहचान फर्जी, डॉक्यूमेंट्स फर्जी, गनर और गाड़ी भी किसी के भरोसे पर ली गई और पूरा खेल सिर्फ रौब और ऐश के लिए था।
गोरखपुर पुलिस ने पकड़ा तो कई जिलों की पुलिस का भी दिमाग घूम गया।
असली अफसरों को भी दे दें एक्टिंग क्लास?
देश के कई अफसर यह सोच रहे होंगे— “हम तो दिन-रात ट्रेनिंग करते हैं, लेकिन यह बंदा तो सिर्फ एटीट्यूड से IAS बन गया!”
13 महीने का ट्रायल… और महाराजगंज हिंसा केस में एक को फांसी, 9 उम्रकैद
