अब वोटर लिस्ट में होगी ‘सर्जरी’, 12 राज्यों में चलेगा SIR मिशन

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि अब देश की वोटर लिस्ट को भी जिम भेजा जाएगा – यानी “SIR” यानी Special Intensive Revision शुरू!
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में 12 राज्यों में यह ऑपरेशन चलाया जाएगा ताकि “डुप्लीकेट वोटर और फर्जी नामों” को हटाया जा सके।

मतलब साफ़ है — अब वोटर लिस्ट से ‘घोस्ट वोटर्स’ का भूत उतारा जाएगा।

क्या है ये SIR और क्यों जरूरी पड़ा?

ECI के मुताबिक, SIR एक ‘स्पेशल क्लीनअप ड्राइव’ है जो हर चुनाव से पहले किया जाता है।
इसमें किया जाएगा — मर चुके वोटरों के नाम हटाना, फर्जी नाम डिलीट करना, पलायन कर चुके लोगों को ‘बाय-बाय’ कहना, और 18+ नए वोटरों को “स्वागत है” बोलना।

“देश में जनसंख्या बढ़ी, शहर बड़े हुए, और वोटर लिस्ट मोटी। अब इसे फिट करना जरूरी है।”
— चुनाव आयोग, प्रेस कॉन्फ्रेंस में

पहले भी हो चुका है बवाल! बिहार से सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था मामला

बिहार चुनाव के दौरान जब वोटर लिस्ट रिवीजन हुआ था, तो 65 लाख नाम हट गए — फिर क्या, शोर मच गया कि “हम तो जिंदा हैं, वोटर लिस्ट में मरे हुए कैसे?”
मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और तब जाकर आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में शामिल किया गया।

अब आयोग ने सीखा सबक — “नाम हटाने से पहले अब घंटी बजा देंगे!”

12 राज्यों में चलेगा SIR – बंगाल से तमिलनाडु तक सफाई अभियान

ECI ने बताया कि पहले चरण में 10 राज्य, और अब दूसरे चरण में 12 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश शामिल किए जाएंगे।
इस बार फोकस रहेगा — पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल, पुडुचेरी जैसे राज्यों पर।

जिन राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं, वहां प्राथमिकता से “वोटर डेटा डाइट प्लान” लागू होगा। जहां लोकल निकाय चुनाव चल रहे हैं, वहां SIR अभी रुका रहेगा — मतलब सफाई बाद में।

कौन संभालेगा पूरा मिशन? BLO से लेकर DM तक की फौज तैयार

  • हर 1000 वोटरों पर एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO)
  • हर विधानसभा सीट पर इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ERO)
  • DM होगा अपील का जज, और CEO करेगा फाइनल सुनवाई

यानी वोटर लिस्ट की यह ‘ऑपरेशन थिएटर’ टीम पूरी प्रशासनिक यूनिट के साथ मैदान में उतर चुकी है।

‘वोटर लिस्ट फिट इंडिया मूवमेंट’ शुरू!

SIR को आयोग का ‘ऑपरेशन क्लीन वोटर’ कहा जा सकता है। देशभर में अब वोटर लिस्ट से फेक, डुप्लीकेट और दिवंगत वोटर्स हटाए जाएंगे।

डॉक्टर की हथेली पर लिखा सच, इंजीनियर और पुलिसवाला सलाखों के पीछे

Related posts

Leave a Comment