
केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने मतदाता सूचियों के Special Intensive Revision (SIR) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। देश के छह राज्यों में SIR की डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है—क्योंकि लगता है कि लोग अभी भी “नाम लिस्ट में है या नहीं” यही खोज रहे हैं।
UP में सबसे लंबी Deadline – सीधा 25 दिसंबर 2025!
अगर आप उत्तरप्रदेश के मतदाता हैं और लिस्ट चेक करने में ‘थोड़ा टाइम लग जाता है’ तो चिंता छोड़ दीजिए—क्योंकि ECI ने आपको सीधा 25 दिसंबर 2025 तक का समय दे दिया है। यानी क्रिसमस भी आ जाएगा… और शायद चुनाव की सुगबुगाहट भी… पर SIR जारी रहेगा!
MP – छत्तीसगढ़ – अंडमान: Deadline समान
ECI के अनुसार, इन तीनों राज्यों में SIR की नई आखिरी तारीख- 18 दिसंबर 2025
ये वो टाइमलाइन है जिसमें लोग या तो अपना नाम जोड़ेंगे या यह सोचते रहेंगे कि वो पिछले चुनाव तक किस बूथ पर वोट देते थे।
गुजरात और तमिलनाडु: थोड़ी टाइट डेडलाइन
यहां ECI ने तारीख बढ़ाई जरूर, लेकिन ज्यादा नहीं। नई टाइमलाइन- 14 दिसंबर 2025

मतलब—अगर यहां के मतदाता “कल कर लेंगे” वाले मूड में हैं, तो कल जल्दी करना होगा।
क्यों बढ़ाई गई समयसीमा?
ECI की समीक्षा बैठक में तय हुआ कि कई जगह मतदाता सूची अपडेट की प्रक्रिया धीमी थी। आवेदन लंबित थे। लोग अभी भी अपना EPIC नंबर ढूंढ रहे थे और सबसे महत्वपूर्ण—“अभी टाइम है” वाली भावना चरम पर थी। इसलिए डेडलाइन बढ़ाना ज़रूरी था।
मतदाताओं के लिए फायदे
- नाम जोड़ने का अतिरिक्त मौका
- पता या बूथ बदलने का सही समय
- गलतियों को ठीक करने का मौका
- युवाओं के लिए पहली बार वोटर बनने का सुनहरा चांस
ECI basically said: “Relax, we got you!”
अक्षय खन्ना का Fa9la Song को लिख के दे रहे- रट्टा मार फुल भौकाल मारना
