Colombia से चेतावनी: “US Military Action का असली खतरा”

अजमल शाह
अजमल शाह

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अब उन्हें अपने देश के खिलाफ अमेरिकी मिलिट्री कार्रवाई का वास्तविक खतरा महसूस हो रहा है।
BBC News से बातचीत में पेट्रो ने दावा किया कि अमेरिका अन्य देशों को अपने “imperial sphere” का हिस्सा मानने की मानसिकता में काम कर रहा है।

‘Imperial Mindset’ बनाम Global Isolation

पेट्रो के मुताबिक, “अमेरिका अगर दुनिया पर हावी होने की कोशिश करेगा, तो वह अंततः दुनिया से अलग-थलग पड़ जाएगा।”

उन्होंने कहा कि यह दृष्टिकोण न केवल लैटिन अमेरिका बल्कि वैश्विक स्थिरता के लिए भी जोखिम भरा है।

ICE पर तीखा आरोप: “Nazi Brigade जैसी कार्यशैली”

कोलंबियाई राष्ट्रपति ने अमेरिकी Immigration and Customs Enforcement (ICE) पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में ICE के ऑपरेशन्स को बड़े पैमाने पर बढ़ाया गया और उनकी कार्यशैली “नाज़ी ब्रिगेड जैसी” होती जा रही है।

अमेरिकी प्रशासन इन कार्रवाइयों को अपराध और अवैध इमिग्रेशन के खिलाफ कार्रवाई बताता रहा है।

व्हाइट हाउस से जवाब का इंतज़ार

इस बयान पर BBC ने प्रतिक्रिया के लिए व्हाइट हाउस से संपर्क किया है। फिलहाल अमेरिका की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Venezuela Context: Why Colombia Feels the Heat

पृष्ठभूमि में वेनेज़ुएला पर अमेरिकी हमले और निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद का माहौल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया को टारगेट करने वाले संभावित मिलिट्री ऑपरेशन की चर्चा को “सुनने में अच्छा” बताया था।

एक तरफ अमेरिका कहता है— “We promote democracy.” दूसरी तरफ पड़ोसी देशों को लगता है— “Promotion के साथ invasion free नहीं आता!”

लैटिन अमेरिका में इतिहास यादें जल्दी ताज़ा कर देता है।

BJP से ‘गुप्त युति’ पड़ी भारी, कांग्रेस ने अंबरनाथ ब्लॉक अध्यक्ष को किया सस्पेंड

Related posts

Leave a Comment