
‘बिग बॉस 19’ का फिनाले नजदीक है और घर के अंदर की हवा अब प्रेशर कुकर मोड पर पहुंच चुकी है। मालती चाहर के एविक्शन के बाद शो को उसके टॉप-5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं — तान्या मित्तल, अमल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और गौरव खन्ना।
और बस… इसके बाद शुरू हुआ असली तमाशा!
घरवालों का टास्क: अपना नहीं, दूसरे का नाम लो—Winner कौन बनेगा?
यह टास्क ऐसा था जैसे “सच बोलो वरना कॉफी नहीं मिलेगी।”
- फरहाना ने तान्या को विनर बताया।
- तान्या ने फरहाना को। → दोनों को एक-एक वोट। दोस्ती ज़िंदा है।
- गौरव ने प्रणित का नाम लिया। प्रणित ने गौरव का नाम लिया।
→ Mutual Benefit Scheme Pvt Ltd. - अमल मलिक ने भी प्रणित को विनर बताया। लेकिन किसी ने भी अमल को विनर नहीं माना! बेचारे अमल भाई चौंक भी गए—
“मतलब सिंगर हूं तो ज्यादा उम्मीद मत रखूं?”
लीडरबोर्ड:
फरहाना – टॉप
गौरव – टॉप
प्रणित – टॉप
अमल – बॉटम
तान्या – बॉटम
लेकिन Bigg Boss है भई! यहाँ पासा Instagram रील से भी तेज पलटता है।

स्टैंड-अप कॉमेडियन्स का घर में अटैक—Roast-Mode ON
शो में एंट्री हुई कुल्लू, सुमेरा और गुरलीन की—और घरवालों को पता ही नहीं चला कि हंसी आए या शर्म।
- गुरलीन ने गौरव को कहा:
“आप पार्टिसिपेंट बनने की एक्टिंग कर रहे हैं।” - सुमेरा ने अमल को सुना दिया:
“पीठ पीछे बातें करते हो, प्लेबैक सिंगर बनने के लायक हो!” - कुल्लू ने प्रणित पर वार किया:
“रेडियो पर हिट इसलिए थे क्योंकि आपकी शक्ल नहीं दिखती थी।” - फरहाना को कहा:
“मॉडलिंग में हिट होंगी—क्योंकि वहां आवाज नहीं सुनाई देती।”
और तान्या vs मालती vs प्रणित का एंगल तो अलग ही मजा दे गया। किचन में तान्या ने सुना दिया:“मैं तेरी तरह फालतू नहीं हूं कि हर आदमी के सामने खड़ी रहूं!”
मालती ने ताना मारा: “इसे कहते हैं स्टैंड लेना मोरे!”
Drama + Comedy = Perfect Bigg Boss Recipe
BJP की कुर्सी—ब्राह्मण का आशीर्वाद, OBC का दम, या दलित का ‘ट्रम्प कार्ड’?
