BB19 में टूट गई अमाल-तान्या की जोड़ी! शहबाज की एंट्री से मचा धमाल

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

सलमान खान के शो ‘Bigg Boss 19’ में रिश्ते अब मौसम की तरह बदल रहे हैं — कभी धूप, कभी छांव, कभी झगड़ा, कभी प्यार!
जहां शुरुआत में तान्या मित्तल और अमाल मलिक की बॉन्डिंग सबको क्यूट लगी थी, अब वो रिश्ता “नो सिग्नल” ज़ोन में जा चुका है।

वीकेंड का वार बना रिश्ता ब्रेकर

‘वीकेंड का वार’ पर जब सलमान खान ने अमाल से पूछा कि उन्हें कौन फेक लगता है, तो सिंगर ने सीधे कहा — “तान्या!”
बस फिर क्या था, दोस्ती का Wi-Fi वहीं डिसकनेक्ट हो गया। अब तान्या फरहाना से बात करते हुए कहती नजर आईं — “अब मैं अमाल से दूरी बना रही हूं। दोस्ती खत्म।”

शहबाज ने डाला ‘BB मसाला’ — और फूटा बम!

शहबाज बदेशा ने तान्या को ताना मारा — “अमाल के पीछे पड़ी रहती है, वो बात भी नहीं करता!”

तान्या का रिएक्शन? पूरी बिग बॉस हाउस में अलर्ट सायरन बज गया! वो भागी अमाल के पास शिकायत लेकर, लेकिन ट्विस्ट तब आया जब अमाल ने शहबाज की साइड ले ली। यानि प्यार नहीं, अब चालें चल रही हैं!

नीलम के बाद अब अमाल से भी ब्रेकअप?

पहले नीलम गिरी से रिश्ते में दरार, अब अमाल मलिक से तकरार — तान्या की सोशल लाइफ शो में अब “Friendship Bankruptcy” मोड में है।
फिलहाल तान्या ने नई दोस्त फरहाना भट्ट से सॉलिड बॉन्डिंग बनाई है, लेकिन दर्शकों के मुताबिक — “ये भी स्क्रिप्टेड लग रही है!”

“Bigg Boss में Love Story से ज्यादा Speed में Breakup होते हैं!” “तान्या का अगला रिश्ता कब शुरू और खत्म होगा, इसके लिए Reminder लगा लिया है।”

कभी गानों में “दिल की बात” करने वाले अमाल अब शो में “दिल तोड़ने वाले एपिसोड” के हीरो बन गए हैं। तान्या कहती हैं “फेक है”, अमाल कहते हैं “बेसिकली वो रियल नहीं थी”, और दर्शक कहते हैं — “हम बस Popcorn लेने गए थे, ये तो पूरा सीजन ही पलट गया!”

“प्रियंका बोलीं—मोदी जी ‘अपमान मंत्रालय’ खोल लें, फाइलें पेंडिंग रह जाएंगी

Related posts

Leave a Comment