Bigg Boss 19: अमाल मलिक की सीक्रेट गर्लफ्रेंड पर पिता डब्बू मलिक का खुलासा

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

Bigg Boss 19’ में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चाओं में अगर कोई है, तो वो हैं सिंगर अमाल मलिक। कभी अपने गानों से लोगों का दिल जीतने वाले अमाल, अब अपने गेमप्लान, बयानों और सीक्रेट रिलेशनशिप को लेकर लाइमलाइट में हैं।

घर में उन्होंने खुद बताया कि उनकी लाइफ में कोई “स्पेशल पर्सन” है — बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर शुरू हो गई “Mission Girlfriend” खोज!

पिता डब्बू मलिक ने खोले राज — “Invisible Love Story चल रही है…”

हाल ही में एक इंटरव्यू में डब्बू मलिक ने बेटे की चर्चा और ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, “हमने कभी खुद को स्टार नहीं माना, बस एक म्यूज़िशियन हैं। मगर अब समझ आया कि Bigg Boss घर नहीं, रोलर कोस्टर है।”

अमाल की सीक्रेट गर्लफ्रेंड पर उन्होंने कहा, “ये एक Invisible लव स्टोरी है। मैं इस पर स्क्रिप्ट लिख सकता हूं। मेरे बेटे ने तीसरी दुनिया में किसी से प्यार किया है, और वो अब भी उसी में है!”

यानी कहानी बॉलीवुड की है, लेकिन प्लॉट ‘मिस्ट्री थ्रिलर’ वाला!

ट्रोलिंग पर बोले डब्बू मलिक — “अब गालियां भी आर्ट बन चुकी हैं”

डब्बू ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके परिवार को जो भाषा सुननी पड़ी, वो हैरान करने वाली है। “लोग अब हमारी परवरिश पर भी सवाल उठा रहे हैं, पर हम हर किसी को जवाब नहीं दे सकते।”

सच कहें तो अब ट्रोलिंग की फ्री वाई-फाई सर्विस चल रही है — कोई भी कहीं से जुड़ सकता है!

अमाल की हेल्थ को लेकर खुलासा

उन्होंने आगे बताया कि अमाल कई हेल्थ इश्यूज़ से जूझ रहे हैं। “हम सोच रहे थे कि वो पहले दो हफ्ते में बाहर हो जाएगा, लेकिन वो अब तक डटा हुआ है। 

अमाल की जीत पर पिता बोले — “वो पहले ही जीत चुका है”

डब्बू ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि शो में अमाल का गेम इस दिशा में जाएगा। “जब उसे डबल फेस कहा गया, उसी दिन से मेरे लिए वो जीत गया।”

मतलब पापा के हिसाब से ट्रॉफी भले सलमान दें, जीत तो अमाल घर से ही ले आया!

कभी गानों से दिल जीतने वाले अमाल अब ‘Bigg Boss’ में दिल और दिल की धड़कनें दोनों कंट्रोल कर रहे हैं! फैंस अब कह रहे हैं — “भाई, गाने कमाल के थे… पर रियलिटी शो में तो पूरा ड्रामा एल्बम बना डाला!”

लेडी सिंघम बनी ‘पूजा’! जालसाज बोला “I Love You”, मिला हवालात का व्यू!

Related posts

Leave a Comment