
बिग बॉस 19 के घर में अब बेड की लड़ाई भी WWE मोड में शिफ्ट हो चुकी है। “बेड पर सोएंगे हम या तेरी औकात पर बहस करें?” — ऐसा ही कुछ चल रहा है मृदुल तिवारी और शहबाज बादशाह के बीच।
एक लेट-नाइट प्रोमो में दिखा कि शहबाज को मृदुल ने “साला” कह दिया, और शहबाज भी पीछे नहीं हटे — बोले:
“साला-सूला मत बोल… ढक्कन मसल के रख दूंगा!”
अब आप सोचिए, बिग बॉस का घर है या मिक्स मार्शल आर्ट की कोचिंग क्लास?
“फ्री में आया है साले” — मृदुल का सुपरहिट डायलॉग
मृदुल तिवारी की अगली लाइन ने TRP में उबाल ला दिया:
“तू फ्री में आया है, साले!”
अब ये लाइन उतनी वायरल हो गई है जितनी “वो मेरी feelings थी, कोई content नहीं था”।
“Bigg Boss 19 का असली कैप्टन अब ‘बेड’ है, कंटेस्टेंट्स तो सिर्फ सोने आए हैं!”
Shehnaaz की एंट्री = Shehbaz की चढ़ती Entry
Weekend Ka Vaar में Shehnaaz Gill ने सलमान खान से स्पेशल रिक्वेस्ट की — “भाई, मेरे भाई को घर में भेज दो, वरना मैं खुद चली जाऊंगी!”

और फिर टपाक से शहबाज घर में घुसे, और मृदुल से भिड़ गए। जैसे कोई पुराना स्क्रिप्ट वाला सीक्वल हो रहा हो:
“अब आया हूं, तो शो स्टॉप कर के जाऊंगा।”
Captaincy Task = Cancel Task
इतना ही नहीं, Captaincy Task के दौरान Abhishek Bajaj vs Baseer की भिड़ंत भी देखने लायक थी। टास्क तो रद्द हो गया, लेकिन कैमरा और ट्विटर दोनों को कंटेंट मिल गया।
मतलब अब बिग बॉस में टास्क से ज्यादा ‘तकरार’ ज़रूरी हो गया है।
Reality Check with Satire: बिग बॉस या बेड-बॉस?
इस हफ्ते की थीम साफ है:
“B – Bed | B – Bakar | B – Brawl” = Bigg Boss 19
और कंटेस्टेंट्स अब गेम जीतने नहीं, माउथ मारने में लगे हैं।
जिस बेड पर लड़ रहे हैं, उस पर नींद कभी नहीं आएगी!
मृदुल और शहबाज की ये लड़ाई TRP की चॉकलेट बन चुकी है। एक ओर जहाँ शहबाज डायलॉग डिलीवरी में बादशाह साबित हो रहे हैं, वहीं मृदुल “फाइट फॉर फर्नीचर” में अव्वल। अब देखना ये है कि अगले हफ्ते तक बेड रहेगा या ब्रेकिंग न्यूज बन जाएगा।
BB19 में छा गए Gaurav, Anupama के प्रोड्यूसर का खुलासा उड़ा देगा होश!
