
बिग बॉस 19 अब सिर्फ टास्क का खेल नहीं, बल्कि टॉकिंग पॉइंट मशीन बन चुका है। लेटेस्ट एपिसोड में जो हुआ, उसने कंट्रोवर्सी का स्कोरबोर्ड हाई कर दिया। वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर ने ऐसा दांव चला कि ना सिर्फ घर का राशन गया, बल्कि घरवालों का सब्र भी।
टेडी बियर बना ‘ट्रिगर बियर’
टास्क में बिग बॉस ने नियम दिए – “टेडी बियर को हाथ में पकड़े रखो, जमीन पर गिरा तो राशन गया।”
पर मालती चाहर ने गेम को कुछ और ही समझ लिया। नेहल चुडासमा ने उन्हें समझाया – “ध्यान से टेडी पकड़ो,” तो मालती भड़क गईं और बूम! टेडी बियर गया ज़मीन पर।
बिग बॉस बोले: “राशन कैंसल।”
घरवाले बोले: “मालती कैंसल?”
नेहल vs मालती: जब बहस में निकला बेतुका तीर
राशन के उड़ने से सभी कंटेस्टेंट पहले ही गुस्से में थे, लेकिन मालती का अगला डायलॉग रहा ‘पॉइजन पिल’।
नेहल को जवाब देते हुए उन्होंने कह दिया-“कपड़े पहन के बात कर मुझसे!”
बस फिर क्या था — घरवालों ने मालती की क्लास वहीं लगा दी। सादगी से शुरू हुई बहस अब इज्जत से जुड़ गई।
प्रोमो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर बज गया बिगुल
Colors TV द्वारा जारी प्रोमो में मालती-नेहल की बहस, राशन का कटा जाना और वो “कपड़े पहन कर…” वाला कमेंट सब कुछ कैद है।

कौन-कौन है नॉमिनेटेड: बेघर कौन होगा?
इस हफ्ते चार चेहरे नॉमिनेशन में हैं:
- मृदुल तिवारी
- नीलम गिरी
- मालती चाहर
- गौरव खन्ना
अब देखना है कि क्या ये कॉन्ट्रोवर्सी मालती को बचाएगी या ले डूबेगी?
Moral of the Story:
बिग बॉस में टेडी गिराना महंगा, लेकिन टॉक्सिक लाइन मारना उससे भी महंगा पड़ सकता है। जहां गेम्स से राशन जाता है, वहीं जुबान से इज्जत भी उड़ सकती है।
IRCTC Scam में फंसे Lalu Yadav! कोर्ट ने तय किए आरोप– “जेल या बेल?”
