“बड़े आए, बड़े गए!” – अमाल मलिक का बिग बॉस 19 में पलटवार

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

बिग बॉस 19 का ताजा एपिसोड एकदम रॉकिंग रहा। कोई टास्क नहीं, लेकिन रियलिटी के रियल म्यूजिकल नोट्स बजते दिखे जब अमाल मलिक ने दिल खोलकर अपनी इंडस्ट्री वाली “अन-ग्लैमरस” जर्नी को बयां किया।

तान्या मित्तल पर दिए गए कुनिका सदानंद के विवादित बयान पर जब बात आई, तो अमाल मलिक ने बिना बीट मिस किए दो टूक कह दिया – “ये जो आप फैमिली पर बात कर रहे हो, वो ठीक नहीं है!” और फिर क्या, कुनिका जी अपनी पुरानी लिरिक्स ले आईं – “जब मुझ पर हमला हुआ, तो कोई क्यों नहीं बोला?”

सही पकड़े हैं! लेकिन इस बार जवाबी गीत अमाल ने गाया।

“20 कॉल करके निकालो, फिर भी यहीं हूं!” – अमाल की हिट बैकस्टोरी

काफी फिल्मों से निकाले गए, “कॉल्स आईं”, “नाम हटाओ”, “गाना मत दो”, लेकिन अमाल बोले –“देखते हैं कहां तक चलोगे… वही लोग कल गाना मांगने वापस आएंगे!”

और यही है इंडस्ट्री का रीमिक्स – जहां आज का विलेन, कल का फैन्सी फैन बन जाता है।

कुनिका बनाम तान्या: Parvarish की Public Pitch

शो में कुनिका ने तान्या की परवरिश पर बयान देकर सोशल मीडिया की आग में घी डाला। अमाल मलिक ने तुरंत दखल दिया और कहा कि इस तरह की बातें पर्सनल नहीं होनी चाहिए। लेकिन कुनिका का डायलॉग था, “मैं जो कहती हूं, उस पर अड़ी रहती हूं!”

Bigg Boss 19 Ka Full Drama

सलमान खान के होस्ट किए शो में इस सीज़न जबरदस्त लाइनअप है – अमाल मलिक, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, अशनूर कौर, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, नीलम गिरी और कुनिका सदानंद।

शो स्ट्रीम होता है रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर, और टीवी पर आता है 10:30 बजे कलर्स पर

 “गाना दो भाई!”

अमाल मलिक का ये साफ-सपाट अंदाज शायद कुछ लोगों को खलता है, लेकिन सच्चाई यही है – “बातें बहुत हुई, अब गाना सुनो!”

शो चाहे कोई भी हो, हिट वही होता है जो रियल होता है।

रूस की सेना में भर्ती? सरकार बोली- जान खतरे में है!

Related posts

Leave a Comment