सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाला पकड़ा गया संदिग्ध, जिम से भाईजान का जवाब

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह है उन्हें मिली जान से मारने की धमकी। मंगलवार को मुंबई परिवहन विभाग के WhatsApp नंबर पर एक मैसेज भेजा गया जिसमें लिखा था:

“सलमान खान को मारेंगे, घर में घुसकर जान ले लेंगे।”
“उनकी कार को बम से उड़ा देंगे।”

धमकी मिलते ही मुंबई पुलिस हरकत में आई और गुजरात के बड़ौदा से एक 26 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से अस्थिर है।

बड़ौदा से गिरफ्तार युवक से होगी पूछताछ

पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमकी देने वाला युवक मानसिक रूप से कमजोर है, लेकिन केस को हल्के में नहीं लिया जा रहा। साइबर सेल, ATS और लोकल पुलिस मिलकर पूछताछ की तैयारी कर रही हैं।

https://www.instagram.com/p/DIbveYUIMlX/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d8316ee2-aa17-45a3-a3f0-29ddcb447524&img_index=1

भाईजान का जवाब: जिम से दिया गया बाइसेप्स वाला बयान

जब फैंस सोच रहे थे कि सलमान खान इस धमकी का क्या जवाब देंगे, उसी वक्त इंस्टाग्राम पर सलमान ने दो तस्वीरें पोस्ट कीं—सीधे जिम से। बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा:

“मोटिवेशन के लिए शुक्रिया।”

उनकी ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गई। फैंस ने लिखा:

  • “भाईजान, आपको डरने की जरूरत नहीं है, आपकी झलक ही काफी है।”

  • “आपकी बाइसेप्स ही जवाब हैं, धमकी देने वालों के लिए।”

शेरा और सलमान: बॉलीवुड का सबसे महंगा सिक्योरिटी सिस्टम

सलमान खान की सिक्योरिटी हमेशा टॉप लेवल पर रहती है। उनके पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा की फीस ही लाखों में बताई जाती है। जब शेरा साथ हो, तो धमकी देने वाले को पहले यही सोचना चाहिए—“Permission है?”

क्या ये पब्लिसिटी स्टंट है या रियल खतरा?

जहां एक तरफ लोग इसे सीरियस खतरा मान रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स इसे पब्लिसिटी का हिस्सा भी बता रहे हैं, क्योंकि सलमान की “सिकंदर” रिलीज हो कर पिट चुकी है।

भाईजान स्टाइल में मिला धमकी का जवाब

सलमान खान को दी गई धमकी चाहे जितनी भी गंभीर हो, लेकिन भाईजान ने जवाब बड़े शांत और स्टाइलिश अंदाज़ में दिया। उनकी ये पोस्ट इस बात का सबूत है कि डरने का काम उनके फैंस करते हैं, सलमान नहीं।

Related posts