“7 दिन की दुल्हन, 1 दिन की प्लानिंग… और ‘क्राइम सुहागरात स्पेशल’”

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर लोग हैरान भी हैं और डरे भी। परिवार ने धूमधाम से बेटे की शादी कराई, ढोल-नगाड़े बजे, बारात निकली, और बहू को नाज़ो-नखरों से घर लाया गया।
पर किसी ने नहीं सोचा था कि “नई-नवेली दुल्हन” का अगला रोल ‘खलनायिका नं.1’ होगा।

शादी के सात दिनों के भीतर ही दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ पति का मर्डर करा दिया। मामला ऐसा है कि पूरा गांव दंग है और पुलिस भी जांच में चौंकती रह गई।

Love Story Ka Dark Mode: दुल्हन रुखसाना और उसका सीक्रेट प्रेमी

जानकारी के मुताबिक, परशुरामपुर के वेदीपुर गांव के अनीस (27) की शादी रुखसाना से हुई थी। लेकिन रुखसाना का दिल पहले से कहीं और “बुक्ड” था — अपने ननिहाल वाले गांव में रहने वाले रिंकू कनौजिया से।

दोनों शादी करना चाहते थे, पर घरवालों ने बीच में ही “मैट्रिमोनी का रीबूट” कर दिया और रुखसाना की शादी अनीस से करा दी। फ़िर क्या था — दो दिल टूटे, और एक ने तो क्राइम मोड ऑन कर दिया।

झगड़े, जलन और फिर प्लॉटिंग—अनीस को रास्ते से हटाने की साजिश

शादी के बाद ही रुखसाना और अनीस के बीच तकरार शुरू हो गई। इधर रिंकू और रुखसाना दोनों ने तय कर लिया कि अगर शादी नहीं टूट सकती, तो… पति को ही गायब कर दिया जाए

योजना साफ थी — “रास्ता पूछने” के नाम पर रोको और फिर सिर में गोली मार दो।

मर्डर का दिन: बहाना रास्ता पूछने का, अंजाम मौत का

बाजार से लौट रहे अनीस को बाइक सवार दो लड़कों ने रोका और तुरंत उसके सिर पर गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन जल्द ही उसकी मौत हो गई।

Police Investigation: CDR रिपोर्ट ने स्ट्रेट ‘LOVE + MURDER’ फॉर्मूला खोला

जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, पुलिस को रुखसाना का व्यवहार संदिग्ध लगा। सीडीआर निकलवाया गया तो पूरा चैप्टर खुल गया— रुखसाना और रिंकू की लगातार कॉल डिटेल, बातचीत और लोकेशन मैच हो रही थी।

जल्द ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, हत्या में इस्तेमाल तमंचा, कारतूस का खोखा और मोटरसाइकिल भी बरामद की।

एसपी अभिनंदन के अनुसार, “रुखसाना पति के घर से ननिहाल गई और वहीं प्रेमी संग मर्डर की प्लानिंग फाइनल कर दी।”

प्यार की हदें पार… और कानून का वार

यह केस फिर साबित करता है — “जब जबरन शादी और छुपा प्यार मिलते हैं, तो क्राइम थ्रिलर बन जाती है।”

“AI पर ब्लाइंड ट्रस्ट?—पिचाई बोले: पहले चश्मा लगाइए!”-गूगल की चिंता

Related posts

Leave a Comment