
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में भेड़िये का आतंक फिर से सक्रिय हो गया है। फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र में रहने वाली तीन महीने की मासूम संध्या को आदमखोर भेड़िये ने अपना निवाला बना लिया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।
वृद्ध महिला पर भी भेड़िये ने किया हमला
इसी बीच बहराइच के कैसरगंज क्षेत्र में एक वृद्ध महिला को जो गाय को चारा देने गई थीं, भेड़िये ने हमला कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भेड़िये को भागने पर मजबूर किया। घायल महिला को तुरंत CHC कैसरगंज में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देख उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया।
वन विभाग की सफाई: तेंदुआ या भेड़िया?
ग्रामीण भेड़िये के आतंक की बात कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग ने अभी इसे पुष्टि से इनकार किया है। प्राथमिक साक्ष्यों के आधार पर वन विभाग ने कहा है कि ये हमला भेड़िया हो भी सकता है या तेंदुआ। फिलहाल जंगल में जाल लगाए गए हैं और कैमरे लगाकर आदमखोर जानवर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

बहराइच के जंगलों में खौफ: मासूम से लेकर वृद्ध तक सब शिकार!
ऐसा लगता है कि बहराइच के जंगलों में भेड़िये ने अपना नया ‘मेन्यू’ तय कर लिया है — मासूम बच्चे और वृद्ध महिलाएं! वन विभाग की जालें लगाना तो ठीक है, लेकिन जनता कहती है, “जाल तो लगे, पर कब तक बचाएगा?” इस बीच ग्रामीणों की दहशत बढ़ती जा रही है।
नेपाल की पहली महिला सरकार प्रमुख? सुशीला कार्की के नाम पर बनी सहमति!
