राम नगरी में ‘Veg Only’ Rule: अब आस्था के रास्ते पर नहीं मिलेगा नॉनवेज

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

राम नगरी अयोध्या में मांसाहार को लेकर प्रशासन ने बड़ा और सख्त फैसला लिया है। लंबे समय से चल रही शिकायतों के बाद अब राम मंदिर परिसर और पंचकोशी मार्ग पर नॉनवेज फूड की बिक्री और डिलीवरी पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

इतना ही नहीं, Food Delivery Apps को भी साफ निर्देश दिया गया है कि वे इस क्षेत्र में मांसाहार भोजन डिलीवर नहीं करेंगे।

होटल नहीं, अब ऐप भी निशाने पर

प्रशासन के अनुसार पहले यह प्रतिबंध सिर्फ़ ढाबों और होटलों तक सीमित था। लेकिन शिकायतें सामने आईं कि पर्यटक होटल में रुककर। मोबाइल ऐप्स से नॉनवेज ऑर्डर कर रहे थे। जिससे श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही थी। इसके बाद सहायक खाद्य आयुक्त माणिक चंद्र सिंह ने कड़ा कदम उठाया।

नियम तोड़े तो FIR तय

प्रशासन ने दो टूक शब्दों में कहा है किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। उल्लंघन पर FIR दर्ज हो सकती है। सभी होटल, दुकान, होमस्टे को नोटिस जारी। अयोध्या धाम से लेकर 15 किलोमीटर लंबे पंचकोशी मार्ग तक नॉनवेज पकाने, परोसने और बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

पंचकोशी मार्ग: जहां आस्था कदम-कदम पर है

पंचकोशी मार्ग सिर्फ़ रास्ता नहीं, श्रद्धा की परिक्रमा है।

सरयू किनारे फैले इस मार्ग पर कपिलधारा, रामरेशम, शिवपुर, कणक-कणेश्वर, बाहुक जैसे दर्जनों छोटे-बड़े मंदिर हैं। यहां भक्त राम नाम जपते हुए, नंगे पांव यात्रा करते हैं।

ऐसे पवित्र मार्ग पर नॉनवेज की मौजूदगी को लेकर लंबे समय से नाराज़गी जताई जा रही थी।

आस्था ज़ोन में ‘Extra Masala’ नहीं चलेगा

डिलीवरी ऐप्स के लिए भी अब संदेश साफ है — लोकेशन पवित्र है, ऑर्डर लिमिटेड है। राम नगरी में अब Faith > Food Preference
का फॉर्मूला लागू हो चुका है।

“मेडल के सपने और होटल का कमरा: कोच पर शर्मनाक आरोप”

Related posts

Leave a Comment