अरुण धूमल ने दी पुष्टि – पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला तय समय पर

अजमल शाह
अजमल शाह

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरपर्सन अरुण धूमल ने स्पष्ट किया है कि पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का आज का मुकाबला धर्मशाला में तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।

इस मैच को लेकर संदेह इसलिए बना हुआ था क्योंकि भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हवाई हमले के बाद देश के कुछ प्रमुख एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट ऑपरेशन अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। इनमें धर्मशाला एयरपोर्ट भी शामिल है, जिसकी पुष्टि इंडिगो और स्पाइसजेट ने एक्स पर की।

क्या बोले अरुण धूमल?

अरुण धूमल ने बातचीत में कहा:

“मैच तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। जहां तक 11 मई को होने वाले पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले की बात है, वो अभी दूर है।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर केंद्र या राज्य सरकार की ओर से कोई विशेष सलाह आती है, तो उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा

प्रमुख बातें:

  • धर्मशाला में आज का मैच: कन्फर्म

  • एयरपोर्ट बंद होने से यात्रा पर असर संभव

  • अगला मैच: 11 मई को पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस

  • सरकारी निर्देशों पर होगा अगला फैसला

इस आश्वासन से फैंस को राहत मिली है और उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल का रोमांच बिना किसी व्यवधान के जारी रहेगा, भले ही बाहरी हालात थोड़े तनावपूर्ण क्यों न हों।

Related posts