राम नाम की गाड़ी चली! 17 दिन की रामायण यात्रा सिर्फ ₹1.17 लाख से शुरू

राघवेन्द्र मिश्रा
राघवेन्द्र मिश्रा

22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के बाद, भक्तों की कतारें खत्म नहीं हो रही। अब IRCTC ने सोचा – “भक्तों को केवल दर्शन क्यों, क्यों न पूरा रामायण घूमवा दिया जाए!”
इसलिए पेश है – “रामायण यात्रा ट्रेन पार्ट 5 – राम नाम की गाड़ी चली!”

25 जुलाई को अयोध्या से होगी शुरुआत

यह ट्रेन 25 जुलाई 2025 को अयोध्या से रवाना होगी और 17 दिनों में 30 से अधिक धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी। भगवान श्रीराम से जुड़े नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर (नेपाल), बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम तक ले जाएगी।

मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग में रंगाई घोटाला: 24 लीटर पेंट पर 3 लाख खर्च!

क्लास वही, किराया भक्तिमय

कोच प्रति व्यक्ति खर्च (₹)
3AC 1,17,975
2AC 1,40,120
1AC 1,66,380
1AC कूपे 1,79,515

पैकेज में क्या है? भक्त के लिए फुल ऑन सुविधा

  • ट्रेन का टिकट (AC क्लास में)

  • 3 स्टार होटल में ठहराव

  • शुद्ध शाकाहारी भोजन (बिना लहसुन-प्याज़)

  • AC गाड़ियों से लोकल ट्रांसफर

  • ट्रैवल इंश्योरेंस

  • IRCTC के साथ मन की शांति गारंटी!

17 दिन की यात्रा – हर दिन एक पौराणिक पड़ाव

 अयोध्या: राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट
 नंदीग्राम: भरत मंदिर
 सीतामढ़ी – जनकपुर: सीता माता जन्मस्थल व जानकी मंदिर (नेपाल)
 बक्सर: रामरेखा घाट
 वाराणसी: काशी विश्वनाथ, संकट मोचन हनुमान मंदिर
 प्रयागराज: श्रींगवेरपुर
 चित्रकूट: रामघाट व अन्य धार्मिक स्थल
 नासिक: पंचवटी, त्र्यंबकेश्वर
 हम्पी (किष्किन्धा): अंजनेय हिल, विरुपाक्ष मंदिर
 रामेश्वरम: रामेश्वरम मंदिर और धनुषकोडी

IRCTC बोले – “राम भक्तों को VIP दर्शन कराना हमारा धर्म है”

IRCTC के अधिकारी मानते हैं कि पहले 4 रामायण यात्राओं को अपार सफलता मिली थी। अब 5वीं यात्रा भी भक्तों को रामायण की “लाइव लोकेशन ट्रैकिंग” देगी – बस बिना स्क्रीन के।

IRCTC बना भक्तों का Google Maps – Turn by Turn श्रीराम दर्शन

अगर आप चाहते हैं कि यात्रा में सिर्फ “राम नाम” ही ना हो, बल्कि हर मोड़ पर राम कथा का अनुभव मिले, तो ये ट्रेन आपके लिए है।

IND W बनाम ENG W: भारत 5 रन से हारा, सिरीज़ में अब भी 2-1 से आगे

Related posts

Leave a Comment