
भारत ने एजबेस्टन में टेस्ट इतिहास बदल दिया! शुभमन गिल की कप्तानी और बल्ले के जादू ने टीम इंडिया को 336 रन की बड़ी जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 1-1 से बराबरी कर ली।
राशिफल: प्रेम, रिश्ते और वैवाहिक जीवन पर सितारों की नजर
दोहरा शतक और फिर शतक – गिल की सुनहरी पारी
गिल ने पहली पारी में शानदार दोहरा शतक जड़ा और दूसरी में एक और शतक ठोका। उनकी पारी ने इंग्लैंड को 608 रनों का लगभग असंभव लक्ष्य दे दिया। बल्लेबाजी में इस दमदार प्रदर्शन के कारण गिल को “मैन ऑफ द मैच” घोषित किया गया।
आकाश दीप का जलवा – 10 विकेट और इंग्लैंड की कमर तोड़ी
बिहार के देहरा से निकले तेज़ गेंदबाज आकाश दीप ने मैच में 10 विकेट लेकर सभी का ध्यान खींचा। आखिरी दिन उन्होंने 6 विकेट झटके और ओली पोप, हैरी ब्रुक जैसे अहम विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।
गेंदबाजी की खासियत: सीधी सीम, लगातार ऑफ-स्टंप पर प्रेशर और पिच की दरारों का शानदार इस्तेमाल।
इंग्लैंड की शुरुआत खराब, बैजबॉल फेल
इंग्लैंड ने बैजबॉल के तहत आक्रामक खेलने की कोशिश की, लेकिन शुरुआत में ही 5 विकेट 83 रनों पर गिर गए। पोप और ब्रुक को जल्दी आउट कर भारत ने दबाव बना लिया।
स्पिनर्स का कहर – जडेजा और सुंदर ने किया कमाल
पांचवें दिन की पिच पर 4 डिग्री का टर्न स्पिनरों के लिए वरदान बना। जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की। वाशिंगटन ने लंच से पहले स्टोक्स का अहम विकेट लेकर भारत की जीत की राह पक्की की।
जेमी स्मिथ की जिद, लेकिन जीत नहीं रोक सके
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने 88 रनों की जुझारू पारी खेली। उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए, लेकिन दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिलने के कारण इंग्लैंड मुकाबला नहीं बचा सका।
एजबेस्टन में भारत की पहली जीत – एक ऐतिहासिक उपलब्धि
-
भारत को एजबेस्टन में 1967 से अब तक कभी जीत नहीं मिली थी।
-
गिल वो पहले भारतीय कप्तान बने जिन्होंने इस मैदान पर जीत दिलाई।
-
कपिल देव, पटौदी, और कोहली भी नहीं कर सके थे ऐसा करिश्मा।
अगला टेस्ट: 10 जुलाई से लॉर्ड्स में
अब निगाहें सीरीज़ के तीसरे टेस्ट पर हैं जो 10 जुलाई 2025 से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है और दोनों टीमों पर अब निर्णायक मुकाबले का दबाव रहेगा।
“हम तो यहीं थे!” — कंगना रनौत की मंडी में ‘लेट लेकिन लाइव’ एंट्री