
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सपा की राजनीति तुष्टिकरण और दंगों को बढ़ावा देने वाली रही है। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को सशक्त बनाए रखने का संकल्प भी दोहराया।
अमरनाथ यात्रा शुरू: 581 कंपनियां तैनात, बंकर्स-सीसीटीवी से पहरा
“हर हाल में कानून व्यवस्था मेंटेन करेंगे” – पाठक
डिप्टी सीएम ने कहा, “हमारी प्रतिबद्धता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद हो।” धार्मिक आयोजनों में शामिल हो रहे लोगों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने की बात कही गई।
“धर्म-कर्म के लिए जो लोग यात्रा कर रहे हैं, उन्हें कोई दिक्कत न हो — इसकी व्यवस्था की जाएगी।” – ब्रजेश पाठक
व्रत-त्योहारों में खाद्य सुरक्षा की व्यवस्था
व्रत के दौरान खाद्य सामग्री की शुद्धता पर भी ब्रजेश पाठक ने ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि व्रत के दौरान मिलने वाला खाना शुद्ध और जांचा-परखा हो।
“हर ग्राहक का अधिकार है कि उसे जानकारी हो कि वह सामान किससे खरीद रहा है।”
“नाम लिखने में क्या दिक्कत?” – विक्रेताओं पर पारदर्शिता की वकालत
पाठक ने कहा कि जब कोई खाद्य सामग्री बेचता है, तो उसका नाम बताने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इस मुद्दे को पारदर्शिता और उपभोक्ता अधिकार से जोड़ते हुए सपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया।
“सपा शरिया का कानून लाना चाहती है” – विवादास्पद टिप्पणी
ब्रजेश पाठक ने सपा पर देश में ‘शरिया‘ जैसा कानून लागू करने की मानसिकता रखने का आरोप भी लगाया और कहा कि वे प्रदेश को दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं।
“सपा जाति-धर्म के नाम पर दंगे भड़काने की कोशिश कर रही है।”
“हम सब धर्मों का सम्मान करते हैं” – ब्रजेश पाठक का संदेश
बयान के अंत में डिप्टी सीएम ने यह भरोसा दिलाया कि सरकार सभी धर्मों का सम्मान करते हुए त्योहार और धार्मिक समारोह सकुशल संपन्न कराएगी।
यूपी की राजनीति गर्म
ब्रजेश पाठक के इस बयान से साफ है कि यूपी में आगामी चुनावों को देखते हुए राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है।
सपा बनाम भाजपा की राजनीति अब सीधे ‘तुष्टिकरण बनाम कानून व्यवस्था’ के मुद्दे पर टकरा रही है।
हसीना को अदालत की अवमानना में 6 महीने की सजा | बांग्लादेश ब्रेकिंग न्यूज़