
उत्तर प्रदेश की राजनीति अभी मानो pressure cooker में सब्ज़ी बनने वाली हो। लखनऊ के सियासी गलियारों में जो हलचल मची, उससे साफ हो गया कि 2027 के महासंग्राम की बिसात बिछ चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah का अचानक आगमन ‘यूपी दिवस’ के बहाने और एयरपोर्ट से पहले की 30 मिनट की secret meeting ने सरकारी हलकों में तहलका मचा दिया।
बंद कमरे की 30 मिनट की जादूगरी
सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में CM Yogi Adityanath, Deputy CM Brajesh Pathak, नए प्रदेश अध्यक्ष Pankaj Chaudhary और पार्टी के top strategists मौजूद थे। अमित शाह ने बैठक में साफ किया कि अगले एक साल तक पार्टी को full-on election mode में रहना होगा। जो मंत्री ground level पर प्रदर्शन नहीं करेंगे, उनका पत्ता कट सकता है।
कैबिनेट फेरबदल: पूर्वी यूपी का रसूख, पश्चिमी यूपी का इंतजाम
योगी कैबिनेट में संभावित बदलाव का बड़ा कारण है क्षेत्रीय संतुलन। गोरखपुर के रसूखदार नेता होने के कारण पूर्वी यूपी सुरक्षित है, लेकिन पश्चिम और मध्य यूपी के मतदाताओं को साधने के लिए वहां के नेताओं को key portfolios देने की रणनीति बनाई जा रही है। साथ ही, पिछड़ी और अति-पिछड़ी जातियों के new faces को मौका देकर विपक्षी गठबंधन के ‘PDA’ card को fail करने की तैयारी है।
संगठन में भी होगा political shake-up
सिर्फ कैबिनेट ही नहीं, भाजपा संगठन में भी clean sweep की तैयारी है। नए प्रदेश अध्यक्ष Pankaj Chaudhary अपनी district और regional committees की नई टीम जल्द घोषित करेंगे। अब वही लोग कमान संभालेंगे जो जमीन पर जाकर opposition attacks का जवाब दे सकें। पुराने नेताओं के लिए यह घड़ी थोड़ी tense होने वाली है।

SIR अभियान और BJP की चिंता
बैठक का सबसे तनावपूर्ण मुद्दा था Special Intensive Review (SIR)। शहरी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम voter list से missing पाए गए। शहरी वोट बैंक पर भाजपा का traditional hold है, और अगर election से पहले यह issue solve नहीं हुआ, तो पार्टी को massive setback हो सकता है।
अगले साल के महासंग्राम की तैयारी
अमित शाह की इस क्लास के बाद अब सवाल हर किसी के जेहन में है – कौन मंत्री अपनी कुर्सी बचाएगा और कौन नया महारथी बनेगा। यूपी की राजनीति अगले साल के महासंग्राम की तैयारी में कोई kuch bhi छोड़ना नहीं चाहती, और यह खेल अभी बस शुरू ही हुआ है।
IndiGo ने 717 स्लॉट खाली किए, DGCA ने 22 करोड़ का जुर्माना लगाया
