“वर्दी झुकी, सदन चुप रहा!” — मायावती के एक बयान से सियासी भूचाल

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश की राजनीति में जब भी बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती बोलती हैं, तो असर सिर्फ लखनऊ तक सीमित नहीं रहता, उसकी गूंज दिल्ली और सीमापार तक सुनाई देती है। इस बार मायावती ने एक साथ पुलिस अनुशासन, विधानसभा-संसद की निष्क्रियता और बांग्लादेश में बढ़ती भारत-विरोधी गतिविधियों पर तीखा हमला बोला है।

बहराइच पुलिस परेड विवाद: “वर्दी की मर्यादा से समझौता?”

सबसे पहले मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से जुड़ा है, जहां पुलिस परेड के दौरान नियमों और परंपराओं को दरकिनार करते हुए एक कथावाचक को सलामी दिए जाने की घटना सामने आई।
मायावती ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस परेड सिर्फ औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि अनुशासन, गरिमा और संविधान के प्रति निष्ठा का प्रतीक होती है।

उन्होंने साफ कहा कि “वर्दी किसी व्यक्ति विशेष के आगे झुकाने के लिए नहीं होती।”

हालांकि DGP स्तर पर जांच के आदेश दिए गए हैं, लेकिन मायावती का कहना है कि जनता सिर्फ नोटिस नहीं, ठोस कार्रवाई चाहती है, ताकि भविष्य में कानून के साथ मजाक न हो।

दिल्ली में भी तस्वीर अलग नहीं रही। वायु प्रदूषण, दमघोंटू हवा और आम नागरिक की सेहत जैसे गंभीर विषयों पर संसद में ठोस चर्चा के बिना ही सत्र का समापन हो गया।
मायावती ने इसे “लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण चुप्पी” करार दिया।

बांग्लादेश में भारत विरोधी माहौल: केंद्र को अलर्ट

घरेलू राजनीति से आगे बढ़ते हुए मायावती ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में तेजी से बदलते हालात पर भी चिंता जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि जिस तरह पहले नेपाल में भारत-विरोधी गतिविधियां उभरी थीं, अब वैसा ही माहौल बांग्लादेश में बनता दिख रहा है।

मायावती के मुताबिक, “यह सिर्फ पड़ोसी देश का आंतरिक मामला नहीं, बल्कि भारत की सुरक्षा और कूटनीति से जुड़ा विषय है।”

उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि इसे तात्कालिक घटना मानकर नजरअंदाज न किया जाए, बल्कि लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी के तहत सख्त कदम उठाए जाएं।

  • बहराइच घटना = Law & Order vs Authority Debate
  • विधानसभा-संसद = Public Issues vs Political Noise
  • बांग्लादेश = Foreign Policy & Internal Security Alarm

मायावती के इस बयान ने साफ कर दिया है कि आने वाले समय में BSP सिर्फ यूपी नहीं, राष्ट्रीय विमर्श में भी आक्रामक भूमिका निभाने के मूड में है।

Cristiano Ronaldo Age Secret: 40 की उम्र में भी 28 जैसा शरीर

Related posts

Leave a Comment