
पाकिस्तान के नए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) असीम मुनीर ने पदभार संभालते ही ‘आक्रामक कूटनीति’ का स्विच ऑन कर दिया है। GHQ रावलपिंडी के स्वागत समारोह में उन्होंने बयान दिया कि— “भारत गलतफहमी में न रहे, हर एक्शन का रिएक्शन होगा… वो भी स्ट्रॉन्ग।” और अफगानिस्तान पर तो सीधे ultimatum फेंक दिया—
“अब पाकिस्तान या TTP… किसी एक को चुन लो।”
मतलब स्पष्ट है- CDF साहब आते ही माइक चेक नहीं, सीधे थ्रेट चेक पर उतर आए।
CDF पोस्ट कैसे बनी?—कहानी ‘बिल’ से शुरू, ‘बयान’ पर खत्म
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हाल में ही Pakistan Army, Airforce & Navy Bill 2025 को मंजूरी दी।
इसी के साथ CDF (Chief of Defense Forces) का नया सुपर-पोस्ट तैयार हुआ—और इस कुर्सी पर बैठे असीम मुनीर।
यानी अब एक ही व्यक्ति
- Army
- Air Force
- Navy
इन तीनों पर सुपर कमांड रखेगा। तीनों फोर्सेज ने मिलकर समारोह किया, और मुनीर साहब ने मिलकर बयान भारी कर दिया।
इंडिया-पाकिस्तान टेंशन की जड़: पहलगाम हमला → ऑपरेशन सिंदूर
अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले में 26 मौतों के बाद भारत ने जिम्मेदारी सीधे पाकिस्तान पर तय कर दी। इसके बाद शुरू हुआ Operation Sindoor — भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए इंटरनेशनल लाबी में पाकिस्तान की पोल खोली।
तब से ही पाकिस्तान का टोन हाई हो गया है, और अब CDF बनने के बाद असीम मुनीर ने वही गुस्सा दोबारा बाहर निकाला।

पाकिस्तान की चेतावनी का इतिहास
पाकिस्तान का पैटर्न कुछ ऐसा रहता है— पहले हमला झेलता है फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर शिकायत करता है और अंत में “कड़ी प्रतिक्रिया देंगे” वाला बैनर टांग देता है। इस बार बस फर्क इतना है कि CDF चीफ की नई कुर्सी ने बयान में एक्स्ट्रा हाई बास जोड़ दिया है।
भारत की स्थिति—“हम काम में विश्वास रखते हैं, बयान में नहीं”
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में जिस तरह सर्जिकल प्रिसिजन दिखाई, उसके बाद पाकिस्तान अब भाषणों में ताकत दिखा रहा है।
राजनयिक सूत्रों के अनुसार— भारत का फोकस जमीनी कार्रवाई और कूटनीतिक आइसोलेशन पर है, गीदड़भभकी पर नहीं।
Goa Nightclub Tragedy: 25 की लिस्ट OUT! Dhami ने लगाई फोन कॉल
