आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, NEET Student Arrested

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि “स्क्रिप्ट पाकिस्तान लिखता है…और फ्लॉप इंडिया कराता है।”
ताज़ा घटना जम्मू को दहलाने की उस बड़ी साजिश से जुड़ी है, जिसे पुलिस ने बिल्कुल exam hall वाली टाइमिंग पर पकड़ लिया।

NEET Preparation या आतंकियों की ‘New Internship’?

जम्मू के बठिंडी में रहने वाला 19 वर्षीय मोहम्मद साजिद बाहर से NEET की तैयारी करता दिखता था…पर अंदर से P(akistan)-H(andler)D की तैयारी!

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि वह सीमा पार बैठे आतंकी हैंडलरों के लगातार संपर्क में था और जम्मू में धमाका करने की प्लानिंग कर रहा था।

मोबाइल फोन बना सबसे बड़ा गवाह — मिली Blast Location!

पुलिस ने साजिद का फोन खंगाला तो उसमें  धमाके की लोकेशन  संदिग्ध चैट  पाकिस्तान नंबरों से संपर्क  कट्टरपंथी कंटेंट सब कुछ मिला—यानी Telegram + Terrorgram का कॉम्बो!

Bahu Fort Police Station में FIR दर्ज होने के बाद जांच और तेज़ कर दी गई है।

कैसे हुआ कट्टरपंथी? — ‘Online Radicalisation’ का नया केस

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी ऑनलाइन कट्टरपंथी बनाया गया था, और धीरे-धीरे उसे एक “लोन वुल्फ ऑपरेशन मॉडल” के लिए तैयार किया जा रहा था।

कहां NEET की OMR शीट…और कहां blast की blueprint sheet —जीवन में इतना बड़ा subject change तो किसी coaching center ने भी नहीं देखा होगा।

पुलिस की फुर्ती से बची बड़ी वारदात

गिरफ्तारी के बाद
• डिजिटल डिवाइसेज़
• मोबाइल
• संदिग्ध दस्तावेज़
सब जब्त कर लिए गए हैं।
विशेष टीमें डेटा एनालिसिस कर रही हैं ताकि उस पूरे नेटवर्क को पकड़ा जा सके जिसके जरिए साजिद को ‘remote-controlled jihad’ पर लगाया गया था। जम्मू ज़ोन में अलर्ट बढ़ा दिया गया है।

12,000 साल की नींद से जागा ज्वालामुखी… और राख ने सीधा दिल्ली में कर ली एंट्री

Related posts

Leave a Comment