
बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन इतना कमजोर रहा कि सीटों की नहीं, मीटर की तरह गिनती करनी पड़ी—61 सीटें लड़ीं और सिर्फ 6 जीत पाईं। इस हार की गूँज अब बिहार से सीधा महाराष्ट्र तक पॉलिटिकल झटके भेज रही है।
जनवरी में महाराष्ट्र निकाय चुनाव – और उससे पहले ही बड़ा ब्रेकअप
महाराष्ट्र में जनवरी में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव से पहले ही सपा (SP) ने कांग्रेस से अपना “हाथ” छुड़ा लिया है। सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने साफ कहा- “इस बार हम किसी से alliance नहीं करेंगे। हम मुंबई और पूरे महाराष्ट्र में अकेले लड़ेंगे।”
इस बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल बढ़ा दी—खासकर कांग्रेस के कैंप में।
अबू आजमी का Congress पर हमला: “घमंड डूबा रहा है!”
अबू आजमी ने कांग्रेस को लेकर कई तीखे तीर छोड़े- “कांग्रेस का घमंड कांग्रेस को डूबा रहा है।” “हमारी बात पूछे बिना 2 सीटें घोषित कर दी थीं।” “बड़ी पार्टियां छोटे दलों को दबाती हैं।” “अलायंस में संयम रखना चाहिए—पर कांग्रेस रखती नहीं।”
अर्थात—सपा ने साफ संदेश दे दिया कि कांग्रेस के साथ polite breakup नहीं बल्कि एक public breakup है।
“हम झुके थे, लेकिन हर बार नहीं!” — SP की नाराज़गी का पूरा मामला
सपा का दावा है कि वह हमेशा सेक्युलर वोटों के बंटवारे को रोकने के लिए समझौता करती रही। लेकिन कांग्रेस की कथित मनमानी और लीडरशिप की कमी अब बर्दाश्त के बाहर हो गई।

अबू आजमी ने कहा: “अखिलेश यादव ने हमें फ्री हैंड दिया है।” “मानखुर्द-शिवाजीनगर क्षेत्र को least funding मिलती है।” “अच्छा alliance होता तो अच्छे results मिलते।”
मनसे पर वार: “उनके साथ जाएगा, उसका नुकसान पक्का!”
मनसे (MNS) को लेकर भी आजमी ने तीखा हमला किया- “मनसे ने उत्तर भारतीयों का बड़ा अपमान किया है।” “जो उनके साथ जाएगा, उसका नुकसान तय है।” इसके साथ उन्होंने मुंबई के स्लम इलाकों, पानी की समस्या और BMC में सीटों के आरक्षण को लेकर तंज कसते हुए कहा कि “सीट रिजर्वेशन कम से कम 1 साल पहले घोषित होना चाहिए—कैंडिडेट्स को भी तैयारी करनी होती है।”
काँग्रेस के लिए Bad News का सिलसिला जारी
बिहार में हार, महाराष्ट्र में alliance टूटना— कांग्रेस के लिए यह political winter थोड़ा लंबा चलने वाला दिख रहा है। दूसरी ओर सपा ने यह दिखा दिया है कि वह मुंबई में खुद को बड़ा खिलाड़ी मानने को तैयार है।
BB ने गौरव को किया ‘फ्रिज’, तो वाइफ ने दे दी ‘एडल्ट वाली पप्पी’ की धमकी!
