
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की America से भारत वापसी किसी मूवी के क्लाइमेक्स से कम नहीं रही।
NIA की टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर पहले से ही तैयार बैठी थी—और जैसे ही फ्लाइट लैंड हुई, मामला सीधा “Welcome to India!” मोड में चला गया।
NIA की स्पेशल पिक-अप सर्विस: सीधे एयरपोर्ट से पटियाला हाउस कोर्ट
सूत्रों के अनुसार, अनमोल को कस्टडी में लेने के बाद NIA उसे सीधा पटियाला हाउस कोर्ट ले गई। कोई रेड कार्पेट नहीं—लेकिन एस्कॉर्ट इतनी टाइट कि हॉलीवुड भी शरमा जाए।
2022 से फरार, अब वापसी—और वो भी प्लेन से
2022 से अमेरिका में रह रहा अनमोल इंडिया से गायब नहीं था—बस अंडरग्राउंड मोड ON था। NIA की जांच में ये साफ हुआ कि उसने 2020–2023 के बीच Goldy Brar और Lawrence Bishnoi को actively support किया, कई आतंकी और गैंगस्टर घटनाओं में direct role निभाया और भारत में ऑपरेट होने वाले नेटवर्क को logistic help दी। यानी पीछे से “remote वाला gangster mode” चल रहा था।
NIA ने मार्च 2023 में Filed किया था Chargesheet
NIA ने मार्च 2023 की चार्जशीट में अनमोल का नाम साफ-साफ शामिल किया था। अब America से extradition के बाद वो इस केस में 19वां आरोपी बन गया है।

Top News में क्यों हंगामा?
क्योंकि यह सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं— ये है India vs International Gang Syndicate की एक बड़ी move। और भारत में चल रहे कई high-profile मामलों की जांच अब और भी interesting होने वाली है।
BB ने गौरव को किया ‘फ्रिज’, तो वाइफ ने दे दी ‘एडल्ट वाली पप्पी’ की धमकी!
