अब तीसरी गाड़ी ब्रेज़ा! दिल्ली ब्लास्ट का पूरा गैरेज खुल गया भाई

शकील सैफी
शकील सैफी

दिल्ली ब्लास्ट केस में अब तीसरी कार का नाम सामने आया है — मारुति ब्रेज़ा! I20 और लाल इको स्पोर्ट्स के बाद, अब ये तीसरी गाड़ी पुलिस की रडार पर है। सुरक्षा एजेंसियां फरीदाबाद और एनसीआर में लगातार छापेमारी कर रही हैं।

 फरीदाबाद में फिर छापे, जांच एजेंसियों की नज़र ‘डॉ. उमर और मुजम्मिल’ पर

सूत्रों के मुताबिक, आतंकी डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल ने तीसरी गाड़ी ब्रेज़ा का इस्तेमाल किया था। अब दिल्ली, हरियाणा और यूपी की पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है।
फरीदाबाद के खण्डवाली इलाके से पहले लाल इको स्पोर्ट्स बरामद की गई थी,
और अब वही इलाका फिर चर्चा में है — इस बार ब्रेज़ा की तलाश में।

लाल क़िले से शुरू हुई दहशत, अब एनसीआर तक फैला जांच जाल

10 नवंबर को लाल क़िले के पास I20 कार में धमाके में 13 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद एक-एक कर केस में नई परतें खुल रही हैं — पहले इको स्पोर्ट्स, फिर फरीदाबाद छापा, और अब ये ‘ब्रेज़ा कनेक्शन’। जांच एजेंसियों को शक है कि यह कार भी साजिश के लिए इस्तेमाल की गई थी।

अब दिल्ली पुलिस को गाड़ियां नहीं, पूरा शोरूम चेक करना पड़ेगा! I20, Ecosport, Brezza… अगली बार कौन-सी? WagonR या Scorpio?
आतंकी प्लानिंग “Auto Expo 2.0” ज़्यादा लग रही है!

पीएम मोदी भूटान पहुंचे, दिल्ली कार ब्लास्ट पर बोले – दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Related posts

Leave a Comment