छप्पन भोग समेत 10 नामी मिठाई दुकानों पर छापा, 36 कुंटल मिठाई जब्त

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह

त्योहारों के मौसम में जहां लोगों को रसगुल्ले और पेड़े में प्यार चाहिए था, वहां अब छापे की खबरों ने मिठास उड़ा दी!
खाद्य सुरक्षा विभाग ने लखनऊ और कानपुर की 10 से ज़्यादा नामी मिठाई दुकानों पर छापा मारा — और नतीजा? 36.64 कुंटल मिठाई सीज, ₹14.40 लाख का माल जब्त!

छप्पन भोग का गोदाम बना हॉटस्पॉट — 36 कुंटल नकली मिठाई सीज!

सबसे बड़ा झटका छप्पन भोग को लगा। यहां से 36.64 क्विंटल नकली मिठाई पकड़ी गई और 14.40 लाख रुपए का माल सीज हुआ।
10 किलो पेठा मौके पर ही नष्ट किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने 8 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।

श्याम स्वीट्स में मिठाई निकली बासी — 3 क्विंटल माल डंप, ₹3.60 लाख गया पानी में!

श्याम स्वीट्स में मिठाई की क्वालिटी देखकर टीम को खुद “मीठा” फीका लग गया! 3 क्विंटल काजू-मिठाई नष्ट कर दी गई और ₹3.60 लाख का माल फेंकना पड़ा। साथ ही, 2 सैंपल लैब टेस्ट के लिए भेजे गए।

कंचन स्वीट्स और सियाराम — सफाई में फेल, मिठाई में मेल!

कंचन स्वीट्स पर 30 किलो पुरानी मिठाई नष्ट की गई और ₹24,000 का जुर्माना ठोका गया। वहीं सियाराम स्वीट्स में गंदगी देखकर अफसरों ने दुकान को तुरंत बंद करने का आदेश दे दिया। राधेलाल क्लासिक को गंदगी पर सुधार नोटिस मिला, जहां से 11 सैंपल लिए गए।

595 किलो मिठाई नष्ट, 21 सैंपल जांच में — दुकानों को दिया अल्टीमेटम!

कुल मिलाकर, 595 किलो मिठाई नष्ट की गई और 21 सैंपल लैब टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। सभी दुकानों को साफ-सफाई और गुणवत्ता सुधारने का अल्टीमेटम दिया गया है।

खाद्य सुरक्षा विभाग का ये एक्शन एक सिग्नल है — मीठा वही, जो साफ-सुथरा हो। बाकी, नकली मिठाई वालों के लिए अब रसगुल्ले की जगह रसीदें ठंडी हो रही हैं!

“टेक्नोलॉजी चोरी या खबरों की चोरी? पाकिस्तान बोला – फेक है सब!”

Related posts

Leave a Comment