
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से दुनिया को हिला दिया है। इस बार उन्होंने नाइजीरिया को सीधे चेतावनी दी — अगर देश में ईसाइयों पर हमले नहीं रुके, तो अमेरिका “मिसाइलों से दया” दिखाएगा। जी हां, ट्रंप का नया अवतार अब “World Police 2.0” बन चुका है।
Trump का ट्रूथ सोशल बयान
ट्रंप ने अपने Truth Social अकाउंट पर लिखा – “अगर नाइजीरिया ने Christian हत्याएं नहीं रोकीं, तो हम मदद बंद कर देंगे युद्ध विभाग को हमले की तैयारी का आदेश दिया. अगर अमेरिका हमला करेगा तो वह विनाशकारी और क्रूर होगा.
यानी अब अमेरिकी “डेमोक्रेसी” सिर्फ शब्दों में नहीं, मिसाइलों में भी जाएगी।
‘War Room’ में हलचल!
सूत्रों के मुताबिक, वॉशिंगटन के War Department में रातभर तैयारियां चलीं। ट्रंप ने साफ कहा – “Action का मतलब सिर्फ ट्वीट नहीं होता।”

Nigeria की सफाई और सिहरन
नाइजीरिया के राष्ट्रपति अहमद टीनूबू ने कहा कि कोई हमला नहीं हुआ, सब अफवाह है। लेकिन ट्रंप के बयानों ने अब African Union की नींद उड़ा दी है। वहीं नाइजीरिया के सूचना मंत्री ने इसे “भ्रामक बयान” बताया।
अगर ट्रंप सच में हमला करते हैं, तो ये पहला मौका होगा जब कोई देश “धर्म के नाम पर Democracy Delivery” करेगा। दुनिया देख रही है — ट्रंप के ट्वीट्स अब सिर्फ Politics नहीं, Global Plot Twist बन चुके हैं।
क्रिकेट से कैबिनेट तक- मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना में मंत्री बनाया जाएगा
