
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते सब कुछ फिल्मी हो गया! बसीर अली का एविक्शन किसी “सस्पेंस थ्रिलर” से कम नहीं था। वहीं दूसरी तरफ, मृदुल तिवारी ने अपनी कप्तानी पावर का ऐसा इस्तेमाल किया कि घर के बाकी सदस्य दंग रह गए।
Abhishek–Ashnoor की गलती और Mridul का Masterstroke
एविक्शन के बाद अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की एक गलती ने पूरा गेम उलट-पुलट कर दिया। मृदुल ने बिग बॉस से दोनों को डायरेक्ट एविक्ट करने की सिफारिश कर दी, लेकिन फिर ‘दिल के अच्छे’ मृदुल ने दोनों को बचाकर अपने लिए गेम पॉइंट्स जोड़ लिए।
बिग बॉस ने भी चालाकी दिखाई — घरवालों को एविक्ट कर दिया, पर अभिषेक और अशनूर को किया सेफ ज़ोन में शिफ्ट!
Danger Zone में कौन-कौन हैं?
वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक मालती चाहर, नीलम गिरी, और तान्या मित्तल इस वक़्त डेंजर जोन में हैं। सबसे कम वोट मालती चाहर को मिले हैं — और अगर पब्लिक ने जल्द वोट नहीं बरसाए तो वो घर से बाहर हो सकती हैं। वोटिंग लाइन अभी ओपन है, इसलिए “फैंस की फौज” किसी का भी नसीब पलट सकती है।
Finale की Countdown शुरू, डबल ड्रामा तय!
बिग बॉस 19 का फिनाले अब सिर्फ एक महीने दूर है और इस बार “डबल एविक्शन” की चर्चा जोरों पर है। मृदुल की कप्तानी इस हफ्ते उन्हें सेफ रखेगी, लेकिन “नेक्स्ट वीक का कैप्टन कौन?” ये सवाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। फिलहाल प्रिंट जाधव बन चुके हैं नए कैप्टन, और घर में फिर शुरू हुआ है “पावर प्ले”।

बिग बॉस का घर अब किसी “राजनीतिक सभा” से कम नहीं! हर कोई अपने वोट बैंक (फैंस) को खुश करने में लगा है — कोई इमोशनल कार्ड खेल रहा है, कोई टास्क में ड्रामा डाल रहा है। पर सच तो ये है कि बिग बॉस के घर में हर दोस्त असल में ‘फाइनलिस्ट’ बनने का दुश्मन है।
अब तो खुश हो जाओ बाबूजी! आने वाला है 8वां वेतन आयोग का बोनस झोंका
