BB19: मृदुल तिवारी की ड्यूटीज़ में ड्रामा और दिल टूटने की दास्तान

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

‘बिग बॉस 19’ के इस हफ्ते का सबसे बड़ा ट्विस्ट था — कैप्टन मृदुल तिवारी का पतन। कुनिका सदानंद और फरहाना भट्ट ने अपनी “नो ड्यूटी मोड” स्ट्रेटेजी से मृदुल को इतना परेशान कर दिया कि वो literally टूट गए।
वहीं गौरव खन्ना ने अपने ग्रुप के साथ आकर सारी जिम्मेदारी उठाई — लेकिन बिग बॉस का घर है जनाब, यहां नीयत नहीं, वोट गिनती चलती है!

‘रहस्यमयी साइंटिस्ट लैब’ टास्क: Experiment में उड़ा घर का चैन

‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कैप्टेंसी टास्क का नाम था — रहस्यमयी साइंटिस्ट लैब। साइंटिस्ट (यानी बिग बॉस!) हर राउंड में एक अजीब-सा आइटम मांगता और जोड़ियों को वो “डिलीवर” करना होता।
जो जोड़ी सबसे ज्यादा डिलीवरी करती, वही राउंड जीत जाती।

टीमें कुछ यूं बनीं:
कुनिका-नीलम | तान्या-मृदुल | प्रणित-शहबाज | गौरव-मालती | अमल-फरहाना

अभिषेक और अशनूर को नियम उल्लंघन के चलते बाहर कर दिया गया, पर ट्विस्ट ये कि अशनूर को संचालक बना दिया गया।
(बिग बॉस का फॉर्मूला सिंपल है: सजा भी दो, स्क्रीन टाइम भी!)

टास्क के 7 राउंड — हर कोई Scientist बनने चला

डेटी बियर – जीते शहबाज-प्रणित
लकड़ी के हाथी – अमल-फरहाना
हेलमेट – कुनिका-नीलम
तौलिया – गौरव-मालती
लकड़ी की छड़ें – अमल-फरहाना
चम्मच – मृदुल-तान्या
तकिया – गौरव-मालती

सात राउंड्स के बाद गेम टाई हो गया। अब आई असली लड़ाई — वोटिंग टाइम!

वोटिंग राउंड: कौन दोस्त, कौन दुश्मन?

जब वोट पड़े, तो ड्रामा हुआ फुल ऑन तान्या, नीलम, कुनिका, अमल और फरहाना ने शहबाज-प्रणित को वोट किया। मृदुल, अभिषेक और अशनूर ने गौरव-मालती को।

Result?
 शहबाज-प्रणित = 5 वोट
 गौरव-मालती = 3 वोट
और इस तरह प्रणित और शहबाज पहुंचे फाइनल फेस-ऑफ में।

फाइनल टास्क ‘Gunshot’ – जब किस्मत चली प्रणित के पक्ष में

अब कैप्टेंसी की आखिरी लड़ाई थी ‘Gunshot’ गेम — स्लाइड से गिरती तीन बॉल्स में से सिर्फ एक पर नंबर लिखा था। जो बॉल पकड़ता, उसके पास तीन चॉइस  बॉल प्रणित को देना  बॉल शहबाज को देना  या राशन बोर्ड पर रखना।

अशनूर, अभिषेक, गौरव और मालती ने प्रणित को सपोर्ट किया — और आखिरकार प्रणित ने टास्क जीतकर घर की कैप्टेंसी अपने नाम कर ली।

Bigg Boss का Verdict: “Captain Pranit More — You’re The Boss!”

मृदुल तिवारी का कार्यकाल खत्म, गौरव खन्ना रह गए बस ‘almost captain’, और प्रणित मोरे बन गए घर के नए बॉस! अब देखना होगा कि प्रणित की कैप्टेंसी में घर में discipline आएगा या नया drama शुरू होगा!

 

बिग बॉस के घर में कोई “फिक्स फॉर्मूला” नहीं होता, यहां हर हफ्ते Science बदलता है, Scientist भी!

BB19 में हंगामा! बसीर-नेहल आउट, अब घरवालों पर टूटा ‘नॉमिनेशन का बम’

Related posts

Leave a Comment