तेजस्वी यादव बोले — “बाहरी लोग बिहार को ग़ुलाम बनाना चाहते हैं”

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच, महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सियासी पारा बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा — “बाहरी लोग बिहार को अपना उपनिवेश बनाना चाहते हैं। ये लोग बिहार को कब्ज़ाना चाहते हैं।”

यानि अब बिहार की राजनीति में “विकास” से ज़्यादा “विवाद” की गर्मी है।

तेजस्वी बोले — “डबल इंजन नहीं, डबल धोखा!”

तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा — “अगर इन्हें बिहार का भला करना होता तो 12 साल से डबल इंजन की सरकार और 20 साल से सत्ता में रहते हुए भी बिहार आज पीछे क्यों है?”

उन्होंने जनता से अपील की —“अब बिहार को नया रास्ता चुनना होगा — अपना बिहार, अपने लोग।”

राजनीति के जानकार कह रहे हैं कि तेजस्वी का यह बयान बिहारी अस्मिता कार्ड खेलने की कोशिश है।

सियासत में “बाहरी” नया ट्रेंड, “अंदरूनी” गुस्सा पुराना

तेजस्वी का बयान आते ही विपक्ष एक्टिव मोड में आ गया।
बीजेपी नेताओं ने कहा — “बिहार सबका है, इसे बाँटने की कोशिश तेजस्वी की बौखलाहट है।” 

“जब बाहरी निवेश चाहिए होता है, तब कोई ‘बाहरी’ नहीं होता!” राजनीति में अब ‘Make in Bihar’ की जगह ‘Vote in Bihar’ ट्रेंड कर रहा है।

Election 2025: बयानबाज़ी > विकास योजनाएं

जहाँ एक ओर रैलियों में “बदलाव का नारा” गूंज रहा है, वहीं दूसरी ओर नेताओं के बयान वोटरों का ध्यान खींचने के लिए नए-नए नारे बना रहे हैं — “बिहार किसी का उपनिवेश नहीं!” बनाम “सबका बिहार, सबका विकास!”

अब सवाल ये है — क्या ये बयान वोट दिलाएगा या ट्रेंड सिर्फ Twitter तक ही रहेगा?

“पाक कनेक्शन का पासपोर्ट गेम!” — दिल्ली में बड़ा जासूसी नेटवर्क बेनकाब

Related posts

Leave a Comment