
दिल्ली की एक महिला ने अपने पति पर आरोपों की जो फायरिंग की है, उससे तो बॉलीवुड स्क्रिप्ट राइटर भी जलन महसूस कर रहे होंगे! आरोपों की फेहरिस्त कुछ यूं है- पति है तबलीगी जमात का मौलवी, पाकिस्तान से है ‘खास कनेक्शन’, दिल्ली-मुंबई में करोड़ों की बेनामी प्रॉपर्टी और फिर भी बीवी-बच्चों को नहीं देता ₹1 खर्चा!
मतलब किराया लाखों का, दिल ज़ीरो का।
शादी तो रजामंदी से हुई थी, लेकिन…
पीड़िता नाजनी की शादी 2016 में परिवार की सहमति से हुई थी। शुरुआत में सबकुछ अच्छा चला, लेकिन दो साल बाद ‘पति’ नाम का शख्स, सीधा म्यूटेशन मार कर घरेलू वॉयलेंस में तब्दील हो गया। दो बेटियां – 7 साल और 3.5 साल की – अब मां के साथ निठारी गांव में रह रही हैं, क्योंकि पिता को बच्चों की परवरिश से ज्यादा दिलचस्पी शायद रेंट एग्रीमेंट्स में है।
“पति क्रिमिनल है, पाकिस्तानियों से बात करता है!”
अब ये बात सुनकर तो पुलिस भी सतर्क हो गई है। महिला का दावा है कि उसका पति व्हाट्सऐप पर आपत्तिजनक वीडियो भेजता है, बच्चों के सामने बदतमीज़ी करता है और पाकिस्तानी नंबरों से बातचीत करता है। जब ज़्यादा ही रेड फ्लैग्स दिखने लगे, तो महिला ने उसका व्हाट्सऐप ही ब्लॉक कर दिया।

पुलिस ने केस किया दर्ज, जांच में जुटी टीम
प्रेम नगर पुलिस स्टेशन ने महिला की शिकायत पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। संपत्तियों की लीगल जांच, विदेशी संपर्क की पुष्टि और क्या वाकई लाखों का किराया आ रहा है या सब Scripted Series है?
“करोड़ों का मौलवी, लेकिन बीवी को फूटी कौड़ी नहीं!”
अगर यह आरोप सही निकले तो ये मामला ‘प्रॉपर्टी विदाउट रिस्पॉन्सिबिलिटी’ का क्लासिक केस बन सकता है। भारतीय परिवारों में “कमाता है, तो सब माफ” वाली सोच को ये केस अच्छी टक्कर दे रहा है।