विकास गया छुट्टी पर, जातीय सम्मेलनों का समय है

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

उत्तर प्रदेश में चुनाव अभी पौने दो साल दूर, लेकिन कांग्रेस ने पहले ही घंटा बजा दिया है — वो भी जातीय सम्मेलन वाला। अब कोई ‘गरीबी हटाओ’ नहीं, अब नारा है – “भाजपा का वोटबैंक हटाओ, जाति से पटाओ!”

कांग्रेस को याद आया पुराना ‘OBC-Dalit-मुस्लिम’ तड़का

90 के दशक में मंडल-कमंडल में फंसी कांग्रेस को अब एहसास हो गया है कि “हमार सर्वजन नीति त सर्वनाश बना दिहलस!”

तो अब पार्टी ने फॉर्मूला निकाला है –“Non-Yadav OBC + Non-Jatav Dalit + PDA = VVIP जीत”

कांग्रेस की नई योजना:

मौर्य, निषाद, बिंद, कुर्मी, धोबी, कोरी, पासी…मतलब – सिर्फ यादव-चुहिया नहीं, अब पूरा चूहा-दल मैदान में!

BJP का फार्मूला, कांग्रेस का कॉपी-पेस्ट

जिस जातीय गणित से BJP ने 2014 में वनवास खत्म किया था, अब कांग्रेस उसी कैलकुलेटर से BJP का रिजल्ट बदलना चाहती है।

BJP बोले: “Copycat!”कांग्रेस बोले: “Caste-cat!”जनता बोले: “Script तो मस्त है, अब Acting भी देखेंगे!”

2024 में मिली 6 सीट की ‘वाइब’ से बना 2027 का ‘प्लान’

2024 में INDIA ब्लॉक के टिकट पर 6 सीट जीतकर कांग्रेस को अपने Instagram Bio में “Active in UP” लिखने का हक़ मिला।

अब सपा का PDA फार्मूला, राहुल गांधी का संविधान नैरेटिव, और BJP का खिसकता बेस — तीनों को जोड़कर कांग्रेस ‘2027 का टॉपर’ बनना चाहती है।

यादव-मुस्लिम वोट सपा के भरोसे, बाक़ी के लिए सम्मेलन का ‘सेमिनार-राज’

कांग्रेस मान चुकी है कि Yadav + Muslim = Akhilesh का विषय है।

इसलिए अब राहुल बाबा ने सोचा:
“बाकी सब जाति हमरे नाम! सम्मेलन शुरू!”

15 जातियों का 15 दिन का सम्मेलन, बुलेटिन बोर्ड पे लाइन से लिखा है – “आज का टारगेट: बिंद समाज”

“कल: पासी पर चर्चा”“परसों: निषाद विद्रोह दिवस”

राहुल गांधी की समस्या या कांग्रेस का समाधान?

भाजपा बोले:
“कांग्रेस के पास ना संगठन है, ना नेता – बस राहुल गांधी है।”

कांग्रेस बोले:
“हमरे पास राहुल बाबा हैं, वही काफी हैं!”

सम्मेलन में कुर्सी कम, जाति लिस्ट जादा
 समोसा गर्म, मुद्दा ठंडा
 भाषण में ‘संविधान’ हाईलाइट, लेकिन सवाल ये —
“जितबs कहवाँ से, बाबू जी?”

2027 का UP चुनाव अब साफ-साफ जाति के नाम पर लड़ा जाएगा।

BJP बोले: विकास
कांग्रेस बोले: सामाजिक न्याय
सपा बोले: PDA
जनता बोले: “हमके रोजगार चाही, ना कि जाति वाला भंडारा!

पवन सिंह के “पॉलिटिक्स रिटर्न्स”: NDA बोले – भइया, अबकी गलती ना होई!

Related posts

Leave a Comment